Sudan: सूडान में हिंसा के बीच विमान हादसा, 9 लोगों की हुई मौत

Sudan News: एंटोनोव प्लेन के पहले उड़ान भरते समय ही उसमें खराबी आ गई, जिसके बाद प्लेन हादसे का शिकार हो गया.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • सूडान में चल रही हिंसा में कम से कम 1136 लोग मारे जा चुके हैं

Sudan News: सूडान में चल रही हिंसा में अब तक कम से कम 1136 लोग मारे जा चुके हैं. इसी बीच पोर्ट सूडान एयरपोर्ट पर रविवार को एक नागरिक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार सैन्य कर्मियों सहित 9 की मौत हो गई. एंटोनोव प्लेन के पहले उड़ान भरने समय ही उसमें खराबी आ गई, जिसके बाद प्लेन हादसे का शिकार हो गया. सेना के मुताबिक, हादसे में एक बच्ची की जान बच गई.

सेना और RSF में जारी है जंग

सूडान में 15 अप्रैल से सेना और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के बीच जंग जारी है. इसी के चलते सूडानी नागरिक देश छोड़ कर भाग रहे हैं. प्रवासियों उत्तरी अफ्रीकी देश से भाग रहे कुछ सूडानी नागरिकों के लिए देश से बाहर निकलने का एग्जिट पॉइंट 'पोर्ट सूडान'  बन गया है. 

हिंसा में मरे 1136 लोग 

सूडान में गृह युद्ध जारी है. इसी को लेकर सूडानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि अब तक इस लड़ाई में कम से कम 1136 लोग मारे गए हैं. वहीं दूसरे  मॉनिटरों का यह कहना है कि मरने वालों की तादाद इससे कहीं ज़्यादा हो सकती है क्योंकि कई मौतों की रिपोर्ट नहीं की गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 30 लाख से अधिक लोग सूडान छोड़ कर भाग गए हैं. कुछ मिस्र, चाड और दक्षिण सूडान जैसे पड़ोसी देशों में भाग गए हैं.

जारी ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, संघर्ष में सूडान के अर्धसैनिक बल 'रैपिड सपोर्ट फ़ोर्स' और वहां की सेना आमने-सामने हैं. राजधानी खार्तूम में रणनीतिक के लिहाज से कई जगहों पर झडपें हो रही हैं. दोनों पक्षों ने सूडान की राजधानी खार्तूम के अलग-अलग हिस्सों पर कब्ज़ा करने का दावा किया है.

क्यों शुरू हुई लड़ाई?

सूडान में नागरिक सरकार को सत्ता देने की माँग को लेकर 2021 से ही संघर्ष चल रहा है. मामला सेना और अर्धसैनिक बल 'आरएसएफ' के विलय को लेकर है. आरएसएफ के जवानों को अपने लिए ख़तरा मानते हुए सेना ने इनकी तैनाती को बदलते हुए नई व्यवस्था शुरू की. इसे लेकर आरएसएफ के जवानों में नाराज़गी थी. 


 

calender
24 July 2023, 07:20 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो