Plane Crash In Brazil: ब्राजील में प्लेन हुआ क्रेश, हादसे में 14 लोगों की दर्दनाक मौत

Plane Crash In Brazil: यह हादसा ब्राजील में अमज़ोनस के राज्य की राजधानी मनौस से लगभग 400 किमी दूर बार्सिलोस प्रांत में हुआ. जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • हादसे में 14 लोगों की मौत
  • मरने वालों में शामिल हैं दो चालक और 12 यात्री

Plane Crash In Brazil: ब्राजील के उत्तरी अमज़ोनस राज्य में एक विमान हादसे का शिकार हो गया. इस विमान में सवार 14 लोगों की मौत हो गई. मीडिया एजेंसी के मुताबिक, दुर्घटना राज्य की राजधानी मनौस से लगभग 400 किमी दूर बार्सिलोस प्रांत में हुई.

अमज़ोनस राज्य के गवर्नर विल्सन लीमा ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा 'शनिवार को बार्सिलोस में विमान दुर्घटना के शिकार हुए 12 यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों की मौत पर मुझे गहरा अफसोस है.' 'हमारी टीमें आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू से ही काम कर रही हैं. मेरी सहानुभूति और दुआएं उनके परिवारों के साथ हैं.'

हादसे में 14 लोगों की मौत

ब्राजील के उत्तरी अमज़ोनस राज्य में शनिवार को एक प्लेन क्रेश हो गया. जिसमें सवार 14 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय मेयर ने बताया कि हादसा राज्य की राजधानी मनौस से लगभग 400 किमी दूर बार्सिलोस प्रांत में हुआ है. 

एयरलाइन ने जारी किया बयान

मनौस एयरोटैक्सी एयरलाइन ने एक बयान जारी कर हादसे के बारे में जानकारी जेते हुए कहा, कि एक हादसा हुआ था. हम जांच कर रहे हैं. वहीं एयरलाइन ने किसी भी मौतों या चोटों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. आगे एयरलाइन ने कहा कि 'हम इस कठिन समय में शामिल लोगों की गोपनीयता के सम्मान पर भरोसा करते हैं और जांच आगे बढ़ने पर सभी आवश्यक जानकारी और अपडेट प्रदान करने के लिए उपलब्ध रहेंगे.'

हादसे की जांच शुरू हुई 

अमेजन के गवर्नर ने कहा कि हमारी टीमें ज़रूरी मदद पहुंचाने में जुट गई है. उन्होंने कहा, मेरी सहानुभूति और दुआएं मृतकों के परिवारों और दोस्तों के साथ हैं. हादसे को लेकर जांच की जा रही है. 

calender
17 September 2023, 06:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो