कजाकिस्तान में प्लेन क्रैश, आग की चपेट में आया यात्री, 100 से ज्यादा लोग थे सवार
International news: कजाकिस्तान के अक्ताऊ शहर के पास एक यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया. वो दुर्घटनाग्रस्त होकर आग की लपटों में घिर गया. बताया जा रहा है कि विमान में 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे. विमान क्रैश होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
International news: कजाकिस्तान के अक्ताऊ शहर के पास अज़रबैजान एयरलाइंस का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर आग की लपटों में घिर गया. यह जानकारी कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय के हवाले से दी गई है.
दुर्घटना से पहले की स्थिति
विमान अज़रबैजान की राजधानी बाकू से रूस के चेचन्या के ग्रोज़नी शहर की ओर जा रहा था. हालांकि, ग्रोज़नी में घने कोहरे के कारण विमान को रूट बदलकर कजाकिस्तान के अक्ताऊ की ओर मोड़ा गया था.
BREAKING: Azerbaijan Airlines flight traveling from Baku to Grozny crashes in Aktau, Kazakhstan, after reportedly requesting an emergency landing pic.twitter.com/hB5toqEFe2
— RT (@RT_com) December 25, 2024
दुर्घटना के कारणों की जांच जारी
आपातकालीन मंत्रालय ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. हादसे के समय विमान में मौजूद यात्रियों और चालक दल की स्थिति को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है.