'हाईवे पर उतरा प्लेन, दो टुकड़ों में बंटा और 4 लोग हुए घायल! जानिए क्या हुआ था'- Video
America: 'टेक्सास की सड़क पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग, हादसे में विमान के दो टुकड़े हो गए और 4 लोग घायल हो गए. पायलट को रनवे की बजाय हाईवे पर लैंडिंग क्यों करनी पड़ी? क्या वजह थी कि विमान ने सड़क को लैंडिंग स्पॉट चुना? जानिए इस हैरान करने वाली घटना की पूरी कहानी.'
USA: अमेरिका के टेक्सास में बुधवार को एक ऐसा हादसा हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया. आमतौर पर प्लेन रनवे पर उतरते हैं, लेकिन यहां एक ट्विन-इंजन पाइपर पीए-31 विमान को मजबूरन सड़क पर लैंड करना पड़ा. ये घटना दक्षिण टेक्सास के विक्टोरिया शहर के स्टेट हाईवे पर हुई. लैंडिंग के दौरान प्लेन ने कई कारों को टक्कर मारी और फिर सड़क पर गिरते ही दो हिस्सों में टूट गया. इस हादसे में चार लोग घायल हुए, जिनमें से तीन की हालत स्थिर है जबकि एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं.
हादसा बड़ा, पर बची कई जानें
विक्टोरिया पुलिस विभाग की उप प्रमुख एलाइन मोया ने कहा, 'यह बहुत बड़ी घटना थी, लेकिन हमें राहत है कि स्थिति और ज्यादा खराब नहीं हुई. ऐसा हादसा हर दिन देखने को नहीं मिलता.' घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और उनका इलाज शुरू हो चुका है.
Plane crash in Victoria, Texas. 😮pic.twitter.com/TzkHGHI4Eb
— DramaAlert (@DramaAlert) December 12, 2024
क्या था हादसे का कारण?
यह ट्विन-इंजन विमान बुधवार सुबह 9:52 बजे विक्टोरिया क्षेत्रीय हवाई अड्डे से उड़ा था. उड़ान के दौरान यह लगभग पांच घंटे तक हवा में रहा. हालांकि, ऐसा क्या हुआ कि पायलट को सड़क पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, इसकी जांच शुरू हो चुकी है. घटना के बाद सड़क पर विमान के टुकड़े बिखरे हुए थे. कई कारें भी क्षतिग्रस्त नजर आईं. टेक्सास पुलिस और संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) इस पूरे हादसे की जांच कर रहे हैं.
हादसे की पूरी कहानी: क्यों बना हाईवे लैंडिंग स्पॉट?
प्लेन में केवल पायलट मौजूद था. माना जा रहा है कि किसी तकनीकी समस्या की वजह से विमान को रनवे तक ले जाना संभव नहीं हो पाया. पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए प्लेन को हाईवे पर उतारा. हालांकि, इस दौरान सड़क पर चल रही गाड़ियों को टक्कर लगी और प्लेन दो हिस्सों में टूट गया.
क्या कहना है विशेषज्ञों का?
ऐसे हादसे आम तौर पर पायलट की कुशलता और टेक्निकल मेंटेनेंस पर सवाल खड़े करते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि विमान में उड़ान के दौरान कुछ तकनीकी खराबी आ गई होगी, जिसके चलते यह हादसा हुआ. टेक्सास के विक्टोरिया शहर में हुए इस हादसे ने बड़ी दुर्घटना को टालने की मिसाल पेश की। चार लोग घायल हुए हैं, लेकिन गनीमत रही कि जान-माल का और बड़ा नुकसान नहीं हुआ. पुलिस और विमानन प्रशासन अब इस मामले की तह तक जाने में जुटे हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि जांच के बाद इस हादसे की असली वजह क्या निकलती है.