PM Modi Dubai Visit: पीएम मोदी आज दुबई के लिए होंगे रवाना, COP28 शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

PM Modi Dubai Visit: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई के लिए रवाना होने वाले हैं. जिसके बाद वह COP28 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके साथ ही जो नेता इस सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी उनसे द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.

calender

PM Modi Dubai Visit: 30 नवंबर यानी गुरुवार को पीएम मोदी आज दुबई जायेंगे जहां वह कई अहम फैसले ले सकते हैं. विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन कॉप -28 में भाग लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आज दुबई रवाना हो जायेंगे. संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति व अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायदा अल नाहयान के आमंत्रण पर पीएम मोदी 30 नवंबर व एक दिसंबर को दुबई में रहेंग. पीएम मोदी सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले कुछ वैश्वकि नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी कर सकते हैं.

पीएम मोदी का दृष्टिकोण

संयुक्त अरब अमीरत में भारतीय राजदूत संजय सुधीर का कहना है कि भारत ने जलवायु परिवर्तन पर जो कुछ कहा है वह सब करके दिखाया है. जलवायु शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुबई यात्रा से ठीक पहले उन्होंने कहा कि नेताओं सहित हर कोई इस मुद्दे पर पीएम मोदी का दृष्टिकोण जानने के लिए उनका बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

नेतृत्वकारी भूमिका

सुधीर ने आगे कहा है कि सीओपी 28 शिखर सम्मेलन को भारत अहम मानता है पीएम मोदी का यहां आना दिखाता है कि यह आयोजन कितना बड़ा है. सुधीर ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर पीएम मोदी के विजन के तहत भारत ने नेतृत्वकारी भूमिका निभाई है.

दुनिया की आबादी का छठा हिस्सा

भारत में दुनिया की आबादी का छठा हिस्सा है. जिसकी अपनी चुनौतियां हैं, लेकिन इसके बावजूद भारत ने अंतरराष्ट्रीय सौर ऊर्जा गठबंधन की पहल शुरू कर दी गई है. सुधीर ने कहा है कि सीओपी 28 शिखर सम्मेलन को भारत अहम मानता है पीएम मोदी का यहां आना दिखाता है कि यह आयोजन कितना बड़ा है. सुधीर ने बताया है कि जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर पीएम मोदी के विजन के तहत भारत ने नेतृत्वकारी भूमिका निभाई है. First Updated : Thursday, 30 November 2023