प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी और यूएस की प्रथम महिला जिल बाइडेन को एक हीरा गिफ्ट किया था. इस हीरे की कीमत जानकर आपको हैरानी होगी. पीएम मोदी के इस तोहफे को 2023 में बाइडेन परिवार को मिले सबसे महंगे उपहार के रूप में बताया गया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, यह हीरा 7.5 कैरेट का था और इसकी कीमत 20 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 17 लाख रुपये) है.
यह गिफ्ट बाइडेन परिवार को 2023 में किसी भी विदेशी नेता से मिले सबसे महंगे तोहफे के रूप में पहचाना गया. पीएम मोदी ने यह तोहफा अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान जिल बाइडेन को भेंट किया था.
इसके अलावा, राष्ट्रपति बाइडेन और उनके परिवार को और भी महंगे उपहार मिले. इनमें यूक्रेन के राजदूत से 14,063 अमेरिकी डॉलर का ब्रोच, मिस्र के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी से 4,510 अमेरिकी डॉलर का ब्रेसलेट, ब्रोच और फोटो एल्बम शामिल थे. मंत्रालय के दस्तावेज के मुताबिक, पीएम मोदी द्वारा दिया गया 20 हजार अमेरिकी डॉलर का हीरा व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग में रखा गया है. बाकी उपहार अभिलेखागार में भेज दिए गए हैं.
बाइडेन को कई और महंगे उपहार भी मिले. इनमें दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल से 7,100 अमेरिकी डॉलर का फोटो एल्बम, मंगोलिया के प्रधानमंत्री से 3,495 अमेरिकी डॉलर की मंगोल योद्धाओं की मूर्ति, ब्रुनेई के सुलतान से 3,300 अमेरिकी डॉलर का चांदी का कटोरा, इज़राइल के राष्ट्रपति से 3,160 अमेरिकी डॉलर की चांदी की ट्रे, और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से 2,400 अमेरिकी डॉलर का कोलाज शामिल हैं.
संघीय कानून के अनुसार, अगर विदेशी नेताओं से मिले उपहार की कीमत 480 अमेरिकी डॉलर से अधिक हो, तो उन्हें सार्वजनिक रूप से घोषित करना जरूरी होता है. First Updated : Friday, 03 January 2025