PM Modi In Dubai: दुबई में पीएम मोदी का शानदार स्वागत, प्रधानमंत्री का जाना भारतीय प्रवासियों के लिए त्योहार जैसा..

PM Modi In Dubai: भारतीय प्रवासियों ने संयुक्त अरब अमीरात में मोदी मोदी के नारों और सांस्कृतिक समारोहों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया.

calender

PM Modi In Dubai: संयुक्त अरब अमीरात पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दुबई के एक होटल के बाहर प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से स्वागत किया, जिसके बाद सांस्कृतिक नृत्य प्रदर्शन किया गया. भारतीय लोगों ने 'मोदी, मोदी' के नारे लगाए' साथ ही 'अबकी बार मोदी सरकार' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाए. होटल के बाहर पीएम मोदी प्रवासी भारतीयों से हाथ मिलाते नजर आए. सदस्यों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर उनका स्वागत किया. 

भारतीय प्रवासी पीएम से मिलकर बहुत खुश थे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं 20 साल से यूएई में रह रहा हूं, लेकिन आज ऐसा लगा जैसे मेरा कोई अपना इस देश में आया हो, जितनी खुशी का इजहार करूं उतना कम है.'  

'भारत का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया'

पीएम मोदी का होटल के बाहर शानदार स्वागत किया गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने कहा 'पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन किया है.  इसके साथ ही लोगों का कहना है कि वो  पीएम मोदी को यहां देखकर बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि हम 'इस दिन को अपने जीवन में कभी नहीं भूलेंगे, दुनिया को पीएम मोदी जैसे नेता की जरूरत है.' 

पगड़ी से पीएम ने की पहचान 

अपने देश की सांस्कृति की पहचान किसी भी देश में कर सकते हैं, यही हुआ पीएम मोदी के साथ. स्वागत में मौजूद लोगों में से एक ने बताया कि हम बहुत खुश हैं कि पीएम मोदी ने हमसे हाथ मिलाया साथ ही उन्होंने हमारी पगड़ी देखकर हमको पहचान लिया, पीएम ने पूछा कि क्या आप लोग  पुणे से हैं? हमको पीएम से मिलकर बहुत अच्छा लगा. 

आपको बता दें कि विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन कॉप -28 में भाग लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी दुबई पहुंचे हैं. संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति व अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायदा अल नाहयान के आमंत्रण पर पीएम मोदी 30 नवंबर व एक दिसंबर को दुबई में रहेंगे. पीएम मोदी सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले कुछ वैश्वकि नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी कर सकते हैं. First Updated : Friday, 01 December 2023

Topics :