India-Canada Relations: भारत और कनाडा के बीच हाल के कुछ महीनों में तनाव बढ़ गया है, और इसका असर दोनों देशों के रिश्तों पर भी दिखने लगा है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत के साथ अपने संबंधों को खराब कर लिया है, और इसका नतीजा यह हुआ कि G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत ने उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया.
ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में हुए G-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर के नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की. इन मुलाकातों की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की. इनमें इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, नॉर्वे के पीएम जोनास गहर स्टोर, और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल के साथ की मुलाकातें थीं. लेकिन जस्टिन ट्रूडो के साथ कोई मुलाकात नहीं दिखी. इसको लेकर माना जा रहा है कि भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव की वजह से यह स्थिति बनी.
इसके अलावा, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को अनदेखा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो उस समय का है जब G-20 सम्मेलन में सभी मेहमान एक साथ फोटो खिंचवाने के लिए खड़े थे. इस दौरान पीएम मोदी और ट्रूडो एक ही जगह खड़े थे, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन उनके बीच में खड़े थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइडन पीएम मोदी से कुछ कह रहे थे, और मोदी हंसते हुए दूसरी ओर देखने लगे, जबकि ट्रूडो से उन्होंने कोई बातचीत नहीं की.
अब सवाल यह उठता है कि क्या दोनों प्रधानमंत्री जानबूझकर एक-दूसरे से नहीं मिल रहे हैं? हालांकि, दोनों देशों ने इस पर आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा है. First Updated : Wednesday, 20 November 2024