PM Modi: 'आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत-फ्रांस साथ है', विदेशी धरती से पीएम मोदी का आतंक पर प्रहार

PM Modi France Visit: पीएम मोदी शुक्रवार को फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल हुए. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. साथ ही दोनों देशों के बीच संबंधों को और अधिक मजबूत करने पर चर्चा की.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा को समाप्त करने के बाद शनिवार को यूएई के लिए रवाना हो गए. पीएम मोदी ने अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान शुक्रवार को राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और बैस्टिल परेड डे में सम्मानित अतिथि के तौर पर शामिल हुए. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों के साथ एक सयुंक्त संवादताता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा ​कि भारत और फ्रांस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ है.  

पीएम मोदी ने कहा, "हमारा मानना है कि सीमा पार आतंकवाद को खत्म करने के लिए कड़ी कार्रवाई की जरूरत है और दोनों देश इस दिशा में और अधिक कदम उठाने पर सहमत हैं." साथ ही भारत और फ्रांस की हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने की विशेष जिम्मेदारी है.

भारत स्थायी शांति में योगदान के लिए तैयार

इस दौरान पीएम मोदी ने रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी और यूक्रेन में युद्ध ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है. इससे ‘ग्लोबल साउथ’ के देशों पर विशेष रूप से नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. यह चिंता का विषय है. ऐसी समस्याओं का समाधान खोजने के लिए देशों को एकजुट होकर प्रयास करना जरूरी है. हमारा मानना है कि सभी विवादों को बातचीत और कूटनीति के जरिए ही हल किया जा सकता है. भारत स्थायी शांति में योगदान देने को तैयार है.’’ 

calender
15 July 2023, 07:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो