PM Modi Indonesia Visit: पीएम मोदी इंडोनेशिया के जकार्ता के लिए हुए रवाना, जानिए आसियान के नेताओं को लेकर क्या कुछ बोले

PM Modi Indonesia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के जकार्ता के लिए रवाना हुए. प्रधानमंत्री मोदी 7 सितंबर को जकार्ता में 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे

calender

PM Modi Indonesia Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी 6 सितंबर को इंडोनेशिया के लिए रवाना हुए है. प्रधानमंत्री मोदी 7 सितंबर को जकार्ता में 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इंडोनेशिया जाने से पहले PMO ने प्रधानमंत्री का बयान जारी किया है. 

इसमें पीएम मोदी ने कहा कि मैं इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के निमंत्रण पर आसियान संबंधी बैठकों में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया के जकार्ता जा रहा हूं. पीएम ने आगे कहा कि मैं आसियान के नेताओं के साथ भारत की साझेदारी की भविष्य की रुपरेखा पर चर्चा को लेकर उत्सुक हैं. जो अब अपने चौथे दशक में प्रवेश कर चुकी है. 

विदेश मंत्रालय में सचिव सौरभ कुमार ने मीडिया को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि भारत आसियान संबंधों का दर्जा पिछले वर्ष रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाए जाने के बाद आसियान भारत शिखर सम्मेलन का आयोजन पहली बार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सम्मेलन के दौरान पीएम आसियान भारत संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे. 

प्रधानमंत्री मोदी इंडोनेशिया के जकार्ता में 10 देशों में प्रभावशाली समूह आसियान के नेताओं के साथ वार्ता करेंगे.  First Updated : Wednesday, 06 September 2023