PM Modi Japan Visit: जापान दौरे पर कोरिया, वियतनाम के नेताओं से मुलाकात किए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान दौरे पर गए हुए हैं। शनिवार को पीएम मोदी ने कोरिया गणतंत्र के राष्ट्रपति यून सुक योल और वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से द्विपक्षीय मुलाकात की.

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान दौरे पर गए हुए हैं। शनिवार को पीएम मोदी ने कोरिया गणतंत्र के राष्ट्रपति यून सुक योल और वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से द्विपक्षीय मुलाकात की। यह मुलाकात जापान के ऐतिहासिक शहर हिरोशिमा में हुई। इन बैठकों के दौरान दोनों देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के हिरोशिमा में प्रसिद्ध जापानी लेखक, हिंदी और पंजाबी भाषाविद्, पद्म श्री डॉ. तोमियो मिजोकामी के साथ बातचीत की। पीएम ने जापान में भारतीय साहित्य को बढ़ावा देने और दोनों देशों को करीब लाने में योगदान के लिए डॉ. मिजोकामी की सराहना की।'

PM मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में वियतनाम के प्रधानमंत्री फ़ाम मिन्ह चिन्ह के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इसके बाद पीएम मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'हिरोशिमा नाम सुनते ही आज भी दुनिया कांप जाती है। G7 समिट की इस यात्रा में मुझे सबसे पहले पूज्य महात्मा गांधी की प्रतीमा का अनावरण का सौभाग्य मिला है। आज विश्व जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद की लड़ाई से जूझ रहा है। पूज्य बापू के आदर्श जलवायु परिवर्तन के साथ जो लड़ाई है उसे जीतने का उत्तम से उत्तम मार्ग है। उनकी जीवन शैली प्रकृति के प्रति सम्मान, समन्वय और समर्पन का उत्तम उदाहरण रही है। बुद्ध और गांधी की धरती जिसने विश्व को शांति का संदेश दिया और जापान जो भगवान बुद्ध के विचारों से पल्लवित, पोषित है, वहां पूज्य बापू की प्रतीमा अहिंसा और करुणा के उन विचारों को आगे ले जाने में बहुत बड़ी प्रेरणा बनेगी।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ' मैं आपको G7 के शानदार आयोजन के लिए बधाई देता हूं। आपने G7 समिट में भारत को आमंत्रित किया इसके लिए भी मैं आपका बहुत आभारी हूं। मैंने जो बोधि वृक्ष आपको दिया था उसको आपने हिरोशिमा में लगाया और जैसे-जैसे वो बढ़ेगा भारत-जापान के संबंधों को मजबूती मिलेगी। ये वो वृक्ष है जो बुद्ध के विचारों का अमरत्व प्रदान करता है।

calender
20 May 2023, 10:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!