PM Modi ने मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू से की मुलाकात, कहा: भारत-मालदीव मित्रता की मजबूती के लिए कई क्षेत्रों में चर्चा हुई
पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति मोइज्जो से आज मेरी सार्थक मुलाकात हुई. इस भेंटवार्ता के बाद उन्होंने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते को मजबूत करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में मित्रता को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की है.
PM Modi met President Mohamed Muizzu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू से भेंटवार्ता की. इस दौरान उन्होंने मुइज्जू को बधाई दी. मोहम्मद मोइज्जू भारत विरोधी कदमों को लेकर काफी चर्चाओं में रहे हैं, ऐसे में पीएम मोदी की मालदीव के राष्ट्रपति से मुलाकात अहम मानी जा रही है. इसी के साथ मुइज्जू ने मालदीव में विदेश सेना की आलोचना करते हुए भारत से भी 77 सैनिकों को भी वापिस बुलाने की मांग की थी.
दोनों देशों के नेताओं के बीच विभिन्न क्षेत्रों में हुई बातचीत
पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति मोइज्जो से आज मेरी सार्थक मुलाकात हुई. इस भेंटवार्ता के बाद उन्होंने कहा कि हमने दोनों देशों के रिश्ते को मजबूत करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में मित्रता को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की है. हम दोनों को लाभ के सहयोग को प्रागढ़ करने के लिए साथ मिलकार काम करने की जरुरत है.
आर्थिक संबंधों, विकास और सहयोग पर दिया जोर
पीएमओ ने इस बैठक को लेकर सोशल साइट एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू दुबई में शिखर सम्मेलन मुलाकात हुई. उन्होंने आर्थिक संबंधों, विकास, सहयोग और लोगों से लोगों के संबंधों से संबंधित क्षेत्रों में भारत-मालदीव संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.
PM @narendramodi met Maldives President @MMuizzu on the sidelines of @COP28_UAE Summit in Dubai. They discussed ways to further bolster India-Maldives relations in sectors pertaining to economic relations, development cooperation and people-to-people ties. pic.twitter.com/1RYf3Z2eNC
— PMO India (@PMOIndia) December 1, 2023
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी सूचना
वहीं, दूसरी ओर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच दोनों देशों के लोगों के बीच जुड़ाव, आर्थिक संबंध, सहयोग और विकास से लेकर खेल सहित कई अहम मुद्दों पर द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा बैठक की है.