PM मोदी ने हिरोशिमा में यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मुलाकात कर बोले- मेरे लिए ये मानवता का मुद्दा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के हिरोशिमा में G7 शिखर सम्मेलन के मौके पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की। इस बीच दोनों देशों के बीच वार्ता भी हुई है.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के हिरोशिमा में G7 शिखर सम्मेलन के मौके पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की। इस बीच दोनों देशों के बीच वार्ता भी हुई है. ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है। पिछले साल शुरू हुए रूस-यूक्रेन संघर्ष के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात और बातचीत हुई है।

बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "यूक्रेन में चल रहा युद्ध पूरे विश्व के लिए बहुत बड़ा मुद्दा है। पूरे विश्व पर इसके अनेक प्रकार के प्रभाव भी पड़े हैं। मैं इसे राजनीति का मुद्दा नहीं मानता, मेरे लिए ये अर्थव्यवस्था और मानवता का मुद्दा है...इसके समाधान के लिए भारत और निजी रूप से मैं स्वयं, हमसे जो कुछ भी हो सकता है हम अवश्य करेंगे।"

 

calender
20 May 2023, 04:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो