PM Modi: एक बार फिर से दुनिया के अंदर पीएम मोदी ने अपना लोहा मनवाया है. बीते सालों से लगातार वर्ल्ड लीडर के तौर पर दुनिया में छाए प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर से यह उपलब्धि हासिल की है. पीएम मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर उभरे हैं. ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग में वह नंबर वन पर हैं. बता दें कि पीएम मोदी को 76 परसेंट की रेटिंग मिली है जिसके साथ वह नंबर वन पर हैं. अमेरिका की कंसल्टिंग फर्म मॉर्निंग कंसल्ट के एक सर्वे के अनुसार ये डाटा 6 से 12 सितंबर 2023 का है.
बता दें कि सर्वे में पीएम मोदी 76 फीसदी लोगों की पहली पसंद बने हैं. दूसरे नंबर पर 64 प्रतिशत अप्रूवल के साथ स्विस राष्ट्रपति एलेन बेर्सेट हैं और तीसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्ट्रपति एन्ड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर हैं जिन्हें 61 फीसदी रेटिंग मिली है.
बताया जा रहा है कि 100 फीसदी लोगों में से 76 फीसदी लोगों ने पीएम को पहली पसंद कहा है. इनमें 5 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी के बारे में कोई राय नहीं दी है बल्कि 18 फीसदी ने डिसअप्रूवल यानी नामंजूर किया है.
बताते चलें कि इस सर्वे में सुपर पावर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 7वें और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक 15वें स्थान पर हैं. लिस्ट में चौथा स्थान ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डिसल्वा का है. पांचवे नंबर पर ऑस्ट्रलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज और छठे स्थान पर इटली की पीएम जॉर्जिया मोलोनी हैं. First Updated : Friday, 15 September 2023