Pm Modi in Egypt: अमेरिकी सफल यात्रा के बाद मिस्र की राजधानी पहुंचे पीएम मोदी

काहिरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो देशों के दौरे के दूसरे चरण में मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंच गए हैं.  पीएम मोदी "अमेरिका की सफल यात्रा" के बाद काहिरा पहुंचे हैं.

Tahir Kamran
Edited By: Tahir Kamran

हाइलाइट

  • Pm Modi in Egypt: अमेरिकी सफल यात्रा के बाद मिस्र की राजधानी पहुंचे पीएम मोदी

काहिरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो देशों के दौरे के दूसरे चरण में मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंच गए हैं.  पीएम मोदी "अमेरिका की सफल यात्रा" के बाद काहिरा पहुंचे हैं. यह यात्रा मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी की दावत पर है. पीएम मोदी को यह दावतनामा जनवरी महीने में मिला था, जब वह नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे.प्रधानमंत्री के तौर पर यह पीएम मोदी का मिस्र का पहली दौरा है और 26 वर्षों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा है.

काहिरा पहुंचने पर पीएम मोदी का औपचारिक और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया गया. साथ ही हवाई अड्डे पर उनके मिस्र के समकक्ष मुस्तफा मदबौली ने विशेष सम्मान में उनका स्वागत किया. अपने आगमन पर पीएम मोदी गार्ड ऑफ ऑनर का भी निरीक्षण करेंगे. 24 से 25 जून की अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा के दौरान वह मिस्र के प्रधानमंत्री के साथ एक गोलमेज बैठक करेंगे और राष्ट्रपति अल-सिसी से भी मुलाकात करेंगे.बाद में पीएम मोदी भारतीय समुदाय से बातचीत करेंगे.

पीएम मोदी आज मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम अल्लम से मुलाकात करेंगे और मिस्र के विचारकों के साथ भी चर्चा करेंगे.रविवार को पीएम मोदी अल-हकीम मस्जिद का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री अल-हकीम मस्जिद में लगभग आधा घंटा बिताएंगे - काहिरा में एक ऐतिहासिक और प्रमुख मस्जिद जिसका नाम 16वें फातिमिद खलीफा अल-हकीम द्वि-अम्र अल्लाह (985-1021) के नाम पर रखा गया है.

अपने मिस्र दौरे के दौरान, पीएम मोदी उन भारतीय फौजियों को श्रद्धांजलि देने के लिए हेलियोपोलिस वॉर ग्रेव कब्रिस्तान भी जाएंगे, जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र के लिए लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था.

यह यात्रा महत्वपूर्ण है क्योंकि मिस्र पारंपरिक रूप से अफ्रीकी महाद्वीप में भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक भागीदारों में से एक रहा है. इजिप्टियन सेंट्रल एजेंसी फॉर पब्लिक मोबिलाइजेशन एंड स्टैटिस्टिक्स (CAPMAS) के अनुसार, भारत-मिस्र द्विपक्षीय व्यापार समझौता मार्च 1978 से लागू है और यह मोस्ट फेवर्ड नेशन क्लॉज पर आधारित है.इसके अलावा भारत और मिस्र द्विपक्षीय क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर संपर्क और सहयोग के लंबे इतिहास के आधार पर एक करीबी राजनीतिक समझ साझा करते हैं. 

इससे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क समेत शीर्ष भारतीय और अमेरिकी सीईओ से मुलाकात की. उनके आगमन पर व्हाइट हाउस में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ-साथ प्रथम महिला जिल बाइडेन के ज़रिए व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज के साथ-साथ अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस द्वारा राजकीय लंच के लिए आयोजित किया गया था.

calender
24 June 2023, 06:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो