PM Modi Speech in UN Summit Of Future: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिनों की अपनी अमेरिका यात्रा के बाद स्वदेश लौट रहे हैं. उससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में समिट ऑफ फ्यूचर को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने UN मंच पर सामूहिक शक्ति पर जोर दिया. दुनिया के 95 देशों के राष्ट्र प्रमुखों की मौजूदगी में PM मोदी ने कहा कि शांति, विकास और सुधार जरूरी है.

PM मोदी ने दुनिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में दुनिया के सबसे बड़े चुनाव हुए हैं. जनता ने मुझे तीसरी बार सेवा का अवसर दिया है. मैं अपना अनुभव ग्लोबल साउथ के साथ साझा करने के लिए तैयार हूं. इसके साथ ही उन्होंने अपने दौरे में कई वैश्विक नेताओं के साथ मुलाकात की और भारतीय समुदाय को संबोधित करने के साथ ही व्यापार जगत के दिग्गजों से भी मुलाकात की.