PM Modi US Visit: पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में किया योग, कहा- ये भारत की परंपरा...

PM Modi US Visit: पीएम मोदी ने आज न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित ऐतिहासिक योग समारोह में शामिल हुए।

calender

PM Modi US Visit: संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग समारोह का नेतृत्व कर रहे है। यूएन मुख्यायल में पीएम मोदी ने कहा, 'मैं आप सभी को देखकर प्रसन्न हूं और आने के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं। मुझे बताया गया है कि आज यहां लगभग हर राष्ट्रीयता का प्रतिनिधित्व है। योग का मतलब है जोड़ना, इसलिए योग के लिए आप साथ आ रहे हैं।' 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'योग भारत से आया है और यह बहुत पुरानी परंपरा है। योग कॉपीराइट, पेटेंट और रॉयल्टी से फ्री है। योग आपकी आयु, लिंग और फिटनेस स्तर के अनुकूल है, योग पोर्टेबल है।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग किया।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की अधिकारिक यात्रा पर है। राष्ट्रपति जो बाइडेन और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर पीएम मोदी 20 जून (मंगलवार) को अमेरिका के दौरे पर पहुंचे। अमेरिकी दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा, "यह विशेष निमंत्रण हमारे लोकतंत्रों के बीच साझेदारी की शक्ति और जीवंतता का प्रतिबिंब है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग कर रहे हैं।" 

योग दिवस से पहले पीएम मोदी का ट्वीट

संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया। प्रधानमंत्री ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि यूएन के मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए सभी तैयार हैं।

आज का उत्सव बेहद खास-रूचिरा कंबोज

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र में भारत की राजदूत रुचिरा कंबोज ने कहा कि आज का उत्सव वास्तव में काफी खास है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां योग करने के लिए हमारा नेतृत्व करेंगे।  उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया था। First Updated : Wednesday, 21 June 2023