PM Modi USA Visit: अमेरिका का दौरा करेंगे PM मोदी, क्वाड लीडर्स समिट में लेंगे भाग, जानें पूरी डिटेल

PM Modi USA Visit: पीएम मोदी 21 से 23 सितंबर के बीच क्वाड समिट में भाग लेने के लिए अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. विदेश मंत्रालय के अनुसार, पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक सत्र को भी संबोधित करेंगे. क्वाड सिक्योरिटी डायलॉग  में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.

JBT Desk
JBT Desk

PM Modi USA Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथे क्वाड लीडर्स समिट में भाग लेने के लिए 21-23 सितंबर तक अमेरिका में रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. विदेश मंत्रालय (MEA) की एक प्रेस रिलीज के अनुसार, पीएम मोदी डेलावेयर के विलमिंगटन में क्वाड बैठक में भाग लेंगे, जिसकी मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे. क्वाड सिक्योरिटी डायलॉग में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्वाड शिखर सम्मेलन में, नेता पिछले एक वर्ष में क्वाड द्वारा हासिल की गई प्रगति की समीक्षा करेंगे और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के देशों को उनके विकास लक्ष्यों और आकांक्षाओं को पूरा करने में सहायता करने के लिए आने वाले वर्ष के लिए एजेंडा निर्धारित करेंगे. 

'अगले क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा'

23 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में 'भविष्य के शिखर सम्मेलन' को संबोधित करेंगे, जिसमें कई विश्व नेता भाग लेंगे. शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे. 

'अमेरिकी कंपनियों के CEO के साथ बातचीत करेंगे'

न्यूयॉर्क में रहते हुए, पीएम मोदी 22 सितंबर को भारतीय समुदाय की एक सभा को संबोधित करेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर और जैव प्रौद्योगिकी के अत्याधुनिक क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच अधिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अग्रणी अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ बातचीत भी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के भारत-अमेरिका द्विपक्षीय परिदृश्य में सक्रिय विचारकों और अन्य हितधारकों के साथ भी बातचीत करने की उम्मीद है. 
 

calender
17 September 2024, 08:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!