PM Modi visit to UAE: फ्रांस यात्रा के बाद पीएम मोदी यूएई के लिए रवाना, राष्ट्रपति शेख बिन जायद से करेंगे मुलाकात

PM Modi visit to UAE: प्रधानमंत्री मोदी अपनी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा के बाद यूएई के लिए रवाना हो गए. उन्होंने कहा, यूएई की मेरी यात्रा व्यापक रणनीतिक में एक अध्याय की शुरूआत करेगी.

Lalit Hudda
Lalit Hudda

PM Modi visit to UAE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना हुए.  पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि यूएई की मेरी यात्रा हमारी व्यापक रणनीतिक में एक नए अध्याय की शुरुआत करेगी. भारत और यूएई फिनटेक रक्षा सुरक्षा और ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में जुड़े हुए हैं.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी फ्रांस यात्रा को यादगार बताते हुए कहा कि बैस्टिल दिवस समारोह में भाग लेने पर ये यात्रा और अधिक विशेष रही है. बैस्टिल परेड डे में पीएम मोदी ने गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और फ्रांसीसी जनता का आभार व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, "यह फ्रांस यात्रा यादगार थी. इसे और भी खास बना दिया गया क्योंकि मुझे बैस्टिल डे में हिस्सा लेने का मौका मिला."

भारतीय सेना की तीनों टुकड़ियों ने परेड में लिया हिस्सा 

पीएम मोदी ने अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान शुक्रवार को बैस्टिल परेड डे समारोह में अतिथि के तौर पर शामिल हुए. राष्ट्रपति मैक्रों के निमंत्रण पर पीएम मोदी ने इस समारोह में शिरकत की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, " भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर, एक सैन्य बैंड के नेतृत्व में 241 सदस्यीय त्रि-सेवा भारतीय सशस्त्र बलों की टुकड़ी ने भी परेड में भाग लिया." बता दें कि भारतीय सैन्य बलों की टुकड़ी का नेतृत्व राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट और पंजाब रेजिमेंट ने किया. 

calender
15 July 2023, 07:06 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो