ASEAN India Summit: आसियान-भारत सम्मेलन में हिस्सा लेने जकार्ता पहुंचेंगे PM Modi, ईस्ट एशिया में भी होंगे शामिल
आसियान समूह दुनिया में सबसे प्रभावशाली संगठन में से एक माना जाता है, इसमें अमेरिका, जापान और भारत समेत कई देश संवाद में भागीदार हैं.
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जकार्ता में 10 देशों के प्रभावशाली समूह आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के नेताओं के साथ वार्ता करेंगे. इसी के साथ ईस्ट एशिया समिट में हिस्सा लेंगे. इन सम्मेलनों के माध्यम से भारत अपनी समुद्री सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए नई पहल करने की उम्मीद है.
इन तीन मुद्दों पर भारत अपना पक्ष रख सकता है
आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में भारत की तीन मुद्दों पर जोर रहेगा, जिसमें सबसे पहला समुद्री सुरक्षा में सहयोग करना, दूसरा भारत व आसियान के बीच मौजूदा कारोबारी समझौते में संशोधन की प्रक्रिया को तेज करना. तीसरा मुद्दा चीन की ओर से जारी मेप को लेकर आसियान देशों से बातचीत करना. बता दें कि इंडोनेशिया में आसियान के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है.
इंडोनेशिया में पीएम दो दिन के दौरे पर होंगे
बता दें कि आसियान समूह दुनिया में सबसे प्रभावशाली संगठन में से एक माना जाता है, इसमें अमेरिका, जापान और भारत समेत कई देश संवाद में भागीदार हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता (पूर्व) सौरभ कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शिखर सम्मेलन में आसियान-भारत सम्मेलन के संबंधों की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 6 सिंतबर को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में प्रवेश करेंगे और 7 सितंबर की देर शाम को लौटेंगे. क्योंकि आसियान सम्मेलन के तुरंत बाद जी-20 सम्मेलन में शामिल होंगे. यह दीर्घकालीन यात्रा है.
आसियान-भारत सम्मेलन में इन देशों के होंगे राष्टध्यक्ष शामिल
आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी के अलावा इंडोनेशिया, मलयेशिया, ब्रुनेई, फिलीपींस, सिंगापुर, कंबोडिया, लाओस, थाइलैंड , म्यांमार और विएतनाम के राष्ट्र प्रमुख भी शामिल होंगे. इस बार हो सकता है कि सैन्य सहयोग पर भी चर्चा हो. क्योंकि पिछले वर्ष भारत और आसियान के रक्षा मंत्रियों की पहली बैठक हुई थी, साथ ही सैन्य अभ्यास भी हुआ था. दोनों पक्ष अब इस ओर तेजी से कदम बढ़ाएंगे.