वैश्विक चुनौतियों के बीच रूस की यात्रा पर जाएंगे PM मोदी, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

PM Modi will visit Russia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22-23 अक्टूबर को रूस की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वह कजान में होने वाले 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इस साल के सम्मेलन का विषय है, 'न्यायसंगत वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को सुदृढ़ बनाना.' यह अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने और वैश्विक शासन की चुनौतियों का समाधान करने पर केंद्रित रहेगा. 

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

PM Modi will visit Russia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22-23 अक्टूबर को कज़ान में होने वाले 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस जाएंगे. इस सम्मेलन की अध्यक्षता रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन करेंगे, जिसमें ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेता वैश्विक मुद्दों और ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग पर चर्चा करेंगे. इस साल के सम्मेलन का विषय है, 'न्यायसंगत वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को सुदृढ़ बनाना.' यह अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने और वैश्विक शासन की चुनौतियों का समाधान करने पर केंद्रित रहेगा. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह शिखर सम्मेलन ब्रिक्स की पहलों की प्रगति का आकलन करने और भविष्य में सहयोग के संभावित क्षेत्रों की पहचान करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा.  मोदी की यह यात्रा इस साल रूस की उनकी दूसरी यात्रा होगी; उन्होंने जुलाई में भी मास्को का दौरा किया था. 

ब्रिक्स का प्रभाव

ब्रिक्स समूह, जो प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है, दुनिया की 41 प्रतिशत आबादी, 24 प्रतिशत वैश्विक जीडीपी और 16 प्रतिशत से अधिक विश्व व्यापार का प्रतिनिधित्व करता है.  यह समूह 2010 में BRIC से BRICS में बदला गया जब दक्षिण अफ्रीका को इसका पूर्ण सदस्य बनाया गया. 

द्विपक्षीय बैठक की उम्मीद

मोदी के सम्मेलन के दौरान पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की संभावना है.  पुतिन ने सितंबर में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात के दौरान इस बैठक का निमंत्रण दिया था. 

भविष्य की संभावनाएं

पुतिन ने कहा है कि वे कज़ान में मोदी की प्रतीक्षा कर रहे हैं और द्विपक्षीय बैठक में पहले की यात्रा के दौरान किए गए समझौतों के कार्यान्वयन पर चर्चा करेंगे.  उन्होंने यह भी बताया कि ब्रिक्स आने वाले वर्षों में वैश्विक आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा. 

calender
18 October 2024, 03:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो