POK Protest Against Pakistan: गरीबी और भूखमरी से आवाम त्रस्त, विरोध के बीच वापस भारत जाने की उठी आवाज
POK Protest Against Pakistan: पाकिस्तान की हालात इन दिनों बेहद खराब हो गई है, वे गरीबी और भूखमरी से जूझ रहा है, पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है जिसमे पाकिस्तान में हो रहे..
POK Protest Against Pakistan: पाकिस्तान के हालात इन दिनों बेहद खराब हो गए हैं, वे गरीबी और भूखमरी से जूझ रहा है. पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है, जिसमे पाकिस्तान में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, उस वीडियो में कई लोग नारेबाजी करते नजर आ रहे है कि मुझे भारत में मिला दो. इस वीडियों को देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से उठ रहा है.
Massive protests in Pakistan Occupied Kashmir in last 24 hours against occupational Pakistan Army & Pakistan Government. People demand democracy & freedom like available to Kashmiris in India’s Jammu & Kashmir union territory. Sad to see atrocities against Kashmiris by Pakistan. pic.twitter.com/eBq8lT9uhn
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 5, 2023
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों ने पाकिस्तान सरकार पर उनके भेदभाव करने के गंभीर आरोप लगाए हैं, यहां के गुस्साए लोग अब पाकिस्तान को भारत में मिलाने की मांग कर रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते है कि हजारों की संख्या में लोग सड़को पर जुलूस निकाल रहे हैं. पाक के लोगों की मांग उन्हें भारत के लद्दाख क्षेत्र में मिला देने की है. यह मांग का वीडियो जैसे ही पाकिस्तान के सरकार तक गया तो वे हैरान हो गए है मानों उनकी नींद ही उड़ गई हो.
पाकिस्तान सरकार इस वीडियो को दबाने की कोशिश कर रही लेकिन सफल नहीं हो पाई, साथ ही बता दें कि पाकिस्तान सरकार विरोध प्रदर्शन के लिए हजारों सुरक्षा बलों को तैनात किया है.