पोलैंड के प्रधानमंत्री ने रूस को बताया हवाई आतंक का जिम्मेदार, क्या है मामला?

पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने बुधवार को रूस पर गंभीर आरोप लगाया कि उसने दुनिया भर में एयरलाइनों को निशाना बनाकर "हवाई आतंक" की घटनाएं कीं. इसमें तोड़फोड़ और ध्यान भटकाने के लिए किए गए अभियान भी शामिल थे.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

पोलिश प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने बुधवार को रूस पर आरोप लगाया कि उसने दुनिया भर में एयरलाइनों को निशाना बनाकर "हवाई आतंक" की घटनाएं कीं, जिसमें तोड़फोड़ और ध्यान भटकाने का अभियान शामिल था. वारसॉ में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ बात करते हुए, टस्क ने कहा कि पोलैंड रूस की इन गतिविधियों से निपटने में यूरोप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, न सिर्फ पोलैंड में बल्कि पूरी दुनिया में.

यह बयान लिथुआनिया से पश्चिमी देशों की ओर जाने वाली उड़ानों में आग लगाने वाले उपकरणों की रिपोर्ट के बाद आया है. इन घटनाओं को लिथुआनिया, जर्मनी और ब्रिटेन के अधिकारियों ने रूस से जोड़ा है. इस बीच, पोलैंड के बाहर एक लॉरी में आग लगने की घटना ने रूस की संलिप्तता को लेकर संदेह बढ़ा दिया.

पोलैंड के पीएम डोनाल्ड टस्क का आरोप

बैठक के दौरान, टस्क ने पोलैंड की यूरोपीय संघ की अध्यक्षता का फायदा उठाते हुए यूक्रेन के यूरोपीय संघ में प्रवेश को गति देने की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने कहा, "पोलैंड इस प्रक्रिया को जल्द पूरा करेगा और यूक्रेन के साथ मिलकर इसे आगे बढ़ाएगा."

रूस द्वारा हवाई आतंक की घटनाओं को बढ़ावा

ज़ेलेंस्की ने भी यूक्रेन के यूरोपीय संघ और नाटो में शामिल होने के महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी यूक्रेन इन संस्थाओं में शामिल होगा, उतनी ही जल्दी यूरोप को भू-राजनीतिक स्थिरता मिलेगी.

पोलैंड ने रूस को दी चेतावनी

बैठक में पोलिश और यूक्रेनी इतिहास से जुड़ी संवेदनशील मुद्दों पर भी चर्चा की गई, जिसमें वोलिन हत्याकांड शामिल था. टस्क ने इस मुद्दे पर प्रगति की सराहना की और कहा कि दोनों देशों के बीच समझदारी बनी है और कुछ कार्रवाई भी की गई है.

पोलैंड के प्रधानमंत्री ने उठाए सवाल

यह बैठक ऐसे समय में हुई, जब अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की विदेश नीति को लेकर चिंता बढ़ रही थी, जिसमें रूस से शांति समझौते के लिए रियायतें देने का खतरा था.

calender
15 January 2025, 11:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो