score Card

पाकिस्तान में राजनीतिक हंगामा, मंत्री के काफिले पर फेंके टमाटर और आलू, पीएम शरीफ ने की निंदा

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में विवादित सिंचाई परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने राज्य मंत्री खील दास कोहिस्तानी के काफिले पर टमाटर और आलू फेंके. बता दें कि यह हमला तब हुआ जब मंत्री कोहिस्तानी सिंध के ठट्टा जिले से गुजर रहे थे.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में उस समय हंगामा मच गया जब विवादित सिंचाई परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एक मंत्री के काफिले पर टमाटर और आलू बरसा दिए. यह हमला उस वक्त हुआ जब पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सांसद और धार्मिक मामलों के राज्य मंत्री खील दास कोहिस्तानी सिंध के ठट्टा ज़िले से गुजर रहे थे.  

बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी सिंचाई नहर परियोजना से नाराज़ थे और जैसे ही मंत्री का काफिला उस क्षेत्र से गुज़रा, लोगों ने गुस्से में सब्जियां और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों से लेकर प्रशासनिक हलकों तक हलचल तेज़ हो गई है.

क्यों भड़के प्रदर्शनकारी?

प्रदर्शनकारियों ने सिंध में चल रही सिंचाई परियोजनाओं को लेकर असंतोष जाहिर किया. लोगों का मानना है कि इन परियोजनाओं से स्थानीय किसान और आम जनता प्रभावित हो रहे हैं. इसी के विरोध में एक रैली निकाली गई, जिसके दौरान कोहिस्तानी के काफिले पर हमला किया गया. 

मंत्री सुरक्षित, लेकिन प्रशासन सतर्क

पुलिस और अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में मंत्री खील दास कोहिस्तानी पूरी तरह सुरक्षित रहे हैं. हालांकि काफिले के कुछ वाहनों को मामूली नुकसान हुआ है. घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

पीएम शाहबाज़ शरीफ ने की निंदा

प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और कहा, 'जन प्रतिनिधियों पर हमला अस्वीकार्य है. इस घटना में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.' शरीफ ने कोहिस्तानी को फोन कर भरोसा दिलाया कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी.

सिंध सरकार भी हुई सख्त

सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने भी इस घटना की निंदा की और कहा, 'कानून को हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है.' उन्होंने हैदराबाद क्षेत्र के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल को दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.

मंत्री कोहिस्तानी का राजनीतिक सफर

खील दास कोहिस्तानी सिंध के जमशोरो जिले से ताल्लुक रखते हैं. वे 2018 में पहली बार सांसद चुने गए और 2024 में दोबारा संसद पहुंचे. इस बार उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा भी मिला है.  

calender
20 April 2025, 06:39 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag