Israel-Palestine War: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध छिड़ गया है. हमास के आतंकियों ने शनिवार को इजरायल पर रॉकेटों से हमला किया. हमास के हमलों में 150 से अधिक इजरायली लोगों की मौत हो गई है. वहीं, चरमपंथी समूह हमास ने इजरायली क्षेत्र में हवा, पानी और जमीन से घुसपैठ कर वहां के नागरिकों और सैनिकों को बंधन बनाया है. हमास के हमलों का इजरायली सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. इजरायल के हमलों में 200 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई हैं. इस बीच पोर्न स्टार मिया खलीफा ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है.
इजरायल-फिलिस्तीन जंग के बीच पोर्न स्टार मिया खलीफा ने फ़िलिस्तीनियों का समर्थन किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "यदि आप फ़िलिस्तीन की स्थिति को देख सकते हैं और फ़िलिस्तीनियों के पक्ष में नहीं हैं, तो आप रंगभेद के ग़लत पक्ष में हैं और इतिहास समय यह दिखाएगा."
बता दें कि लेबनानी-अमेरिकी पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बोलती रही है. इस पहले उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन किया था. मिया खलीफा ने कहा था कि किसानों को मारना बंद करो. उन्होंने किसानों के हक में कई सारे ट्वीट्स कर सभी को हैरान कर दिया था.
मिया खलीफा के ट्वीट के बाद यूजर्स ने उनकी आलोचना शुरू कर दी है. एक यूजर्स ने लिखा, 'आपने शायद यह ट्वीट करने से पहले हमास की बर्बरता को नहीं देखा. आप शायद गलत पक्ष में खड़ी हैं और इतिहास आपको आईना दिखाएगा.' एक अन्य यूजर्स ने लिखा, 'इस ट्वीट के लिए मिया को पैसे मिले हैं.'
गाजा पट्टी से चरमपंथी समूह हमास ने शनिवार को इजरायल पर रॉकेट से हमला किया गया. हमास ने दावा किया कि उसने 5000 रॉकेट इजरायल पर दागे है. हमास के हमले में इजरायल में 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 908 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हवा, पानी और जमीन के जरिए हमास के लड़ाकों ने इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ की है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को युद्ध बताया है. वहीं, हमास ने इजरायल पर किए गए हमले को अल-अक्सा मस्जिद का बदला बताया है.
इजरायल और फलस्तीनी आतंकी समूह हमास के बीच भीषण जंग छिड़ गई है. दोनों देश एक दूसरे पर हवाई हमले कर रहे हैं. हमास के लड़कों ने दर्जनों इजरायली नागरिकों को बंधन बनाया हुआ है. जिससे क्षेत्रीय तनाव बढ़ने की स्थिति पैदा हो गई है. इजरायली सेना की दक्षिण इजरायल में हमास के साथ लड़ाई जारी है. इजरायली सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने कहा कि हम अपने नागरिकों को बचाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. वहीं, इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा कि सुरक्षा कैबिनेट ने हमास और इस्लामिक जिहाद की सैन्य और सरकारी क्षमताओं को नष्ट करने के फैसले को मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि हमास के खत्म करने की कसम खाई है. First Updated : Sunday, 08 October 2023