वानुअतु में 7.3 तीव्रता के भूकंप से भारी तबाही, सुनामी का भी अलर्ट

Earthquake: मंगलवार को प्रशांत महासागर में बसे शहर वानुअतु के तट पर 7.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप महसूस किया गया. कई घर अपनी पूरी नींव से हिल गए. घरों में रखा सामान नष्ट हो गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागने लगे. भूकंप आने के बाद वहां सुनामी का अलर्ट भी जारी किया गया.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Vanuatu Earthquake: प्रशांत महासागर के द्वीप वानुअतु में मंगलवार को 7.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे राजधानी पोर्ट विला में बड़े पैमाने पर तबाही मच गई. भूकंप के झटकों से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिनमें अमेरिका, फ्रांस और अन्य देशों के दूतावास स्थित इमारत भी शामिल है.

इमारतें ढहीं, कारें क्षतिग्रस्त

आपको बताया दें कि भूकंप दोपहर 12:47 बजे (स्थानीय समयानुसार) मुख्य द्वीप इफेट के तट से लगभग 30 किलोमीटर दूर और 57 किलोमीटर की गहराई पर आया. स्थानीय निवासी माइकल थॉम्पसन ने बताया, ''दूतावासों वाली इमारत का भूतल पूरी तरह से नष्ट हो गया है. ऊपर की तीन मंजिलें गिर गई हैं. अगर वहां कोई था, तो वह अब नहीं रहा.'' थॉम्पसन ने सोशल मीडिया पर तबाही के वीडियो और तस्वीरें साझा कीं.

बचाव कार्य जारी, शव देखे गए

वहीं आपको बता दें कि थॉम्पसन ने कहा कि भूकंप के कारण दो पुल भी ध्वस्त हो गए और अधिकांश मोबाइल नेटवर्क ठप हो गए. उन्होंने बताया, ''शहर की सड़कों पर शव पड़े हुए देखे गए. एक बस भूस्खलन की चपेट में आ गई.'' वहीं, पापुआ न्यू गिनी स्थित अमेरिकी दूतावास ने पुष्टि करते हुए कहा कि मिशन को 'काफी नुकसान' पहुंचा है और इसे अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. न्यूजीलैंड उच्चायोग को भी भारी क्षति हुई है.

सुनामी चेतावनी और स्थिति

इसके अलावा आपको बता दें कि भूकंप के बाद कुछ क्षेत्रों में एक मीटर ऊंची लहरों की संभावना जताते हुए सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी, जिसे बाद में हटा लिया गया.  वानुअतु का स्थान भूकंपीय “अग्नि वलय” पर है, जहां भूकंप और प्राकृतिक आपदाएं आम हैं.

calender
17 December 2024, 12:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो