Brazil News: राष्ट्रपति लूला की हुई कूल्हे की सफल सर्जरी, हालत स्थिर... इस दिन मिल जाएगी अस्पताल से छुट्टी

राष्ट्रपति लूला को शुरूआत में चलने-फिरने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है और उन्हें वॉकर की जरूरत पड़ेगी. हालांकि, इस बीच राष्ट्रपति ने कहा कि वह ठीक हैं.

Sachin
Sachin

हाइलाइट

  • राष्ट्रपति लूला की सफल सर्जरी
  • सर्जरी का होगा विदेश यात्रा पर असर

Brazil News: ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के कूल्हे की सर्जरी सफल रही है, डॉक्टरों ने कहा कि प्रेसिडेंट की सर्जरी के बाद हालत स्थिर है. उन्हें मंगलवार तक छुट्टी दे दी जाएगी. मेडिकल बुलेटिन में बताया गया था कि राष्ट्रपति लूला की सर्जरी शुक्रवार को सफल हो गई  थी. इसमें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई. 

राष्ट्रपति को शुरूआत में होगी थोड़ी दिक्कत

राष्ट्रपति लूला को शुरूआत में चलने-फिरने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है और उन्हें वॉकर की जरूरत पड़ेगी. हालांकि, इस बीच राष्ट्रपति ने कहा कि वह ठीक हैं और वह कभी वॉकर के साथ नहीं दिखेंगे. बताया जा रहा है कि उनकी इस सर्जरी का असर विदेश यात्राओं पर भी पड़ सकता है. कई दौरे रद्द किए जा सकते हैं. वह सामान्य रूप से अपने काम को करने में सक्षम होंगे. लेकिन लंबी यात्राओं पर नहीं जा सकते हैं. अब उन्हें डॉक्टरों ने चार सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है. अगर वह तेजी से रिकवर करते हैं तो जल्द आधिकारिक रूप से अपना काम संभाल लेंगे. 

राष्ट्रपति लूला जाएंगे दुबई 

बता दें कि राष्ट्रपति लूला को नंवबर में दुबई में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में शामिल होने के लिए जाना है, इससे पहले कोशिश होगी कि लूला अपने आपको स्वस्थ कर लें. अगर इस बीच राष्ट्रपति पूरी तरीके से ठीक नहीं हो पाते हैं तो उनको इस सम्मेलन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ना होगा. यह कार्यक्रम उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है.  

calender
01 October 2023, 06:22 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो