राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को झटका, हवा में आग का गोला बन गया 253 करोड़ का फाइटर जेट

रूस के सुपरसोनिक टुपोलेव Tu-22M3 बॉम्बर जेट के क्रैश होने से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन युद्ध में बड़ा झटका लगा है. यह घातक विमान यूक्रेन पर हमलों में अहम भूमिका निभाता था. हादसे में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य सुरक्षित बच गए. इस घटना ने रूस की सैन्य क्षमता और पुतिन की युद्ध रणनीति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

यूक्रेन पर हमले के लिए तैनात रूस का खतरनाक सुपरसोनिक बॉम्बर जेट Tu-22M3 दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को एक और बड़ा झटका लगा है. यह हादसा रात के अंधेरे में इरकुत्स्क क्षेत्र में हुआ, जहां विमान आग के गोले में तब्दील हो गया. यह घटना न केवल रूस की सैन्य शक्ति पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यूक्रेन युद्ध में पुतिन की रणनीति को भी प्रभावित कर सकती है.

पायलटों की जान पर आफत  

क्रैश के दौरान विमान में मौजूद चारों पायलटों ने इजेक्ट किया, लेकिन इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि बाकी तीन बच गए. घटनास्थल के वीडियो में आग और धुएं के बड़े गुबार उठते देखे गए, जिससे इलाके में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई.  

Tu-22M3: रूस की घातक युद्धक मशीन  

यह बमवर्षक पुतिन के न्यूक्लियर स्ट्राइक फोर्स का अहम हिस्सा था और मारियुपोल पर भीषण बमबारी के लिए पहले भी इस्तेमाल हो चुका है. यह विमान 7,000 किमी की दूरी तक उड़ सकता है और Kh-15, Kh-22 जैसी न्यूक्लियर मिसाइलें ले जाने में सक्षम है. इसकी अधिकतम गति 2300 किमी/घंटा से अधिक है.  

पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे  

यह पहली बार नहीं है जब Tu-22M3 क्रैश हुआ हो। इससे पहले, यूक्रेन ने दावा किया था कि उसने इस बमवर्षक को मार गिराया था. रूस के स्टावरोपोल क्षेत्र में भी एक ऐसा ही विमान S-200 मिसाइल हमले में तबाह हो गया था.  

युद्धविराम की कोशिशें, लेकिन पुतिन टस से मस नहीं  

अमेरिका रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की कोशिशों में जुटा है. हाल ही में 30 दिनों के युद्धविराम प्रस्ताव पर चर्चा हुई, लेकिन पुतिन ने इसे खारिज कर दिया. ब्लैक सी क्षेत्र में संघर्ष विराम और ऊर्जा ढांचे पर हमले रोकने की सहमति बनी है, लेकिन दोनों देश एक-दूसरे पर उल्लंघन का आरोप लगा रहे हैं.

calender
04 April 2025, 10:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag