score Card

'जो वादा किया वो निभाया', Sunita Williams और बिच विल्मोर की धरती पर वापसी व्हाइट हाउस का रिएक्शन

Sunita Williams: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर ने नौ महीने बाद सफलतापूर्वक पृथ्वी पर वापसी की. स्पेसएक्स ड्रैगन फ्रीडम कैप्सूल के जरिए वे बुधवार सुबह अमेरिका की खाड़ी में स्प्लैशडाउन कर सके. इस मिशन की सफलता पर व्हाइट हाउस ने नासा, स्पेसएक्स और एलन मस्क का आभार जताया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Sunita Williams: स्पेसएक्स और नासा के सहयोग से भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी 'बुच' विल्मोर आखिरकार सुरक्षित रूप से धरती पर लौट आए हैं. अप्रत्याशित रूप से नौ महीने तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में रहने के बाद, बुधवार सुबह 3:27 बजे वे अमेरिका की खाड़ी में सफलतापूर्वक स्प्लैशडाउन कर सके. इस महत्वपूर्ण मिशन के लिए व्हाइट हाउस ने स्पेसएक्स, नासा और एलन मस्क का आभार जताया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले इन फंसे हुए अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित वापस लाने का वादा किया था, जिसे अब पूरा कर दिया गया है. 

ट्रंप ने इस ऐतिहासिक क्षण को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर साझा किया. व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "वादा किया, वादा निभाया: राष्ट्रपति ट्रंप ने नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को बचाने का वादा किया था. आज, वे सुरक्षित रूप से अमेरिका की खाड़ी में उतर गए, @ElonMusk, @SpaceX और @NASA का धन्यवाद!"

सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में बिताए नौ महीने

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के साथ दो अन्य अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्सांद्र गोरबुनोव भी सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौटे. इन सभी ने स्पेसएक्स ड्रैगन फ्रीडम कैप्सूल से यात्रा की. अपनी इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान, उन्होंने पृथ्वी की 4,576 बार परिक्रमा की और कुल 121 मिलियन मील (195 मिलियन किलोमीटर) की दूरी तय की.

अंतरिक्ष से लौटने के बाद स्वास्थ्य जांच

धरती पर सुरक्षित लौटने के बाद, सभी अंतरिक्ष यात्रियों को ह्यूस्टन के जॉनसन स्पेस सेंटर में उनके क्रू क्वार्टर में ले जाया गया, जहां उनके स्वास्थ्य का विस्तृत मूल्यांकन किया जाएगा. नासा के फ्लाइट सर्जनों द्वारा मेडिकल जांच के बाद ही उन्हें अपने परिवारों से मिलने की अनुमति दी जाएगी. 

calender
19 March 2025, 08:37 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag