दक्षिण चीन सागर पर तगड़ा गठजोड़, 'स्क्वाड' के साथ मिलकर चीन को चुनौती देगा भारत!

India Squad Membership: भारत जल्द ही एक नए बहुपक्षीय गठबंधन 'स्क्वाड' में शामिल होने पर विचार कर सकता है, जो दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से बनाया गया है. जापान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और फिलीपींस पहले से ही इस समूह का हिस्सा हैं, और अब भारत व दक्षिण कोरिया को इसमें शामिल करने की योजना बनाई जा रही है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

India Squad Membership: दक्षिण चीन सागर में बढ़ती भू-राजनीतिक हलचल के बीच, भारत जल्द ही एक नए बहुपक्षीय गठबंधन 'स्क्वाड' का हिस्सा बनने पर विचार कर सकता है. फिलहाल जापान, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और फिलीपींस इस अनौपचारिक समूह का हिस्सा हैं, और अब इसे भारत और दक्षिण कोरिया को शामिल करने के लिए विस्तारित करने की योजना बनाई जा रही है. यह कदम ऐसे समय में सामने आया है जब हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर वैश्विक ताकतों की सक्रियता बढ़ रही है.

फिलीपींस के सशस्त्र बलों के चीफ जनरल रोमियो एस. ब्रॉनर ने इस गठबंधन के विस्तार की मंशा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि जापान और फिलीपींस, जो दक्षिण चीन सागर में चीन की आक्रामक नीतियों का सामना कर रहे हैं, भारत और दक्षिण कोरिया को 'स्क्वाड' में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं. इस प्रस्ताव पर चर्चा भारत में आयोजित रायसीना डायलॉग के दौरान की गई, जहां विभिन्न देशों के सैन्य अधिकारी मौजूद थे.

भारत को स्क्वाड में शामिल करने का प्रयास

जनरल ब्रॉनर के अनुसार, स्क्वाड के सदस्य देश पिछले एक साल से अधिक समय से दक्षिण चीन सागर में संयुक्त समुद्री अभियानों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा, "हम जापान और अपने अन्य साझेदारों के साथ मिलकर स्क्वाड का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें भारत और संभवतः दक्षिण कोरिया को भी शामिल करने का प्रयास किया जाएगा."

दक्षिण चीन सागर में बढ़ती चुनौतियां

यह बयान ऐसे समय में आया है जब मनीला और बीजिंग के बीच समुद्री क्षेत्र को लेकर तनाव चरम पर है. दक्षिण चीन सागर पर चीन का दावा अंतरराष्ट्रीय कानूनों का खुला उल्लंघन माना जाता है. 2016 में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने चीन के दावों को अवैध करार दिया था, लेकिन बीजिंग ने इसे सिरे से खारिज कर दिया और अपने सैन्य विस्तार को जारी रखा.

भारत के लिए रणनीतिक अवसर?

रायसीना डायलॉग के दौरान यह टिप्पणी उस वक्त सामने आई जब मंच पर जापान के सैन्य प्रमुख, भारतीय नौसेना के प्रमुख, अमेरिकी हिंद-प्रशांत कमान के कमांडर और ऑस्ट्रेलिया के संयुक्त अभियान प्रमुख मौजूद थे. इससे संकेत मिलता है कि भारत को स्क्वाड में शामिल करने को लेकर गंभीर चर्चा हो रही है.

जनरल ब्रॉनर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि फिलीपींस अपनी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए अपने साझेदारों के साथ सहयोग को मजबूत कर रहा है. उन्होंने कहा, "हम खुफिया जानकारी साझा करने, सैन्य पहलुओं को विकसित करने और संयुक्त अभ्यास व अभियानों को अंजाम देने की दिशा में काम कर रहे हैं."

भारत-फिलीपींस रक्षा सहयोग

फिलीपींस पहले से ही भारतीय सेना और रक्षा उद्योग के साथ सहयोग कर रहा है. जनरल ब्रॉनर ने कहा कि वह भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान से मुलाकात कर 'स्क्वाड' में भारत की संभावित भागीदारी पर चर्चा करेंगे. हालांकि, इस प्रस्ताव को लेकर भारत की आधिकारिक प्रतिक्रिया अभी स्पष्ट नहीं है.

चीन पर सीधा प्रहार

जनरल ब्रॉनर ने चीन को खुलकर दुश्मन करार दिया और कहा, भारत और हमारे बीच समानताएं हैं, क्योंकि हमारा दुश्मन एक ही है. हमें इसमें कोई संकोच नहीं कि चीन हमारे लिए खतरा है. इसलिए, हमें मिलकर काम करना चाहिए और खुफिया जानकारियों का आदान-प्रदान करना चाहिए."

calender
20 March 2025, 07:39 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो