15 साल की सत्ता का हुआ 15 मिनट में अंत! PM आवास पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा: लूटपाट के साथ खाए पकौड़े और मछली

बांग्लादेश हिंसा की आग में सुलग रहा है. हिंसा के बीच हालात बेहद खराब हो गए हैं. हजारों लोग सड़कों पर उतरकर सरकारी संपत्ति को आग के हवाले कर दिया है. इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक शेख हसीना ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है और सेना के विशेष हेलिकॉप्टर से भारत आ गई हैं.

calender

Sheikh Hasina: बांग्लादेश की राजधानी में सैकड़ों हिंसक प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के आधिकारिक आवास पर हमला बोल दिया है और तोड़फोड़ की. प्रदर्शनकारियों के द्वारा पीएम आवास का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि राजधानी ढाका में लगाए गए सैन्य कर्फ्यू को तोड़ते हुए प्रदर्शनकारी गणभवन पैलेस से अंदर घुस गए और फर्नीचर, कांच के दरवाजे के पैनल, किताबें और अन्य सामानों में तोड़फोड़ की और सरकार ने हाल ही घोषित सिविल सेवा नौकरी कोटा के खिलाफ अपना गुस्सा जता रहे थे.

लूटपाट के साथ खाए पकौड़े और मछली

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोगों को हसीना के बिस्तर और पूल का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं कुछ लोग चिकन, मछली, बकरे का गोश्त और सब्जियां खाते नजर आ रहे हैं. कई लोगों को फर्नीचर उठाते हुए देखा जा सकता है तो वहीं कुछ लोग रसोई में बचा हुआ खाने खाते नजर आ रहे हैं, इसके साथ की कुछ लोग प्रधानमंत्री की साड़ी ले ली.

45 मिनट के अंदर देश से क्यों भागना पड़ा हसीना को?

बताया जा रहा है कि देश की सेना ने शेख हसीना को देश छोड़ने के लिए 45 मिनट का समय दिया था. हसानी चाहती थीं कि वह विदाई भाषण रिकॉर्ड करें लेकिन अल्टीमेटम के चलते वो ये नहीं कर पाई और देश से भागना पड़ा. 

पकौड़े और मछली का लुत्फ

5 अगस्त सोमवार को हजारों प्रदशर्नकारियों ने ढाका में ढ़ावा बोल दिया है. बीते दिन रविवार को समर्थक और समहूों के बीच झड़पों में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने के बाद यह मार्च निकाला गया था. शेख हसीना के देश छोड़ते ही बांग्लादेश की सड़को पर कई सत्ता से उनके पतन का जश्न मनाया गया था.  बांग्लादेश में वो ही हुआ जो हाल ही में पड़ोसी देश श्रीलंका में उनके नेता गोताबाया राजपक्षे के देश से भाग जाने के बाद हुआ था. ठीक श्रीलंका भी बांग्लादेश जैसे नजारे देखे गए थे. प्रदर्शनकारी देश के सबसे शक्तिशाली घर में पड़ी किसी भी कीमती चीज को लूटने के लिए राष्ट्रपति भवन के अंदर घुस गए थे.


First Updated : Monday, 05 August 2024