विमान दुर्घटना के लिए पुतिन ने अजरबैजान से मांगी माफी, हादसे के रूस ही था जिम्मेदार?

Putin on Azerbaijan Plane Crash: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को अजरबैजान एयरलाइंस विमान दुर्घटना के लिए माफी मांगी. 25 दिसंबर को हुए इस हादसे में 38 लोगों की जान चली गई थी. क्रेमलिन ने इसे रूसी एयर स्पेस में दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Putin on Azerbaijan Plane Crash: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान एयरलाइंस की फ्लाइट दुर्घटना के लिए माफी मांगी है, जिसमें 38 लोगों की जान गई थी. यह विमान 25 दिसंबर को रूसी हवाई क्षेत्र में हादसे का शिकार हुआ. पुतिन ने इसे "दुखद घटना" बताते हुए पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

क्रेमलिन की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में बताया गया कि हादसा रूसी हवाई क्षेत्र में यूक्रेनी ड्रोन हमलों के जवाब में की गई वायु रक्षा फायरिंग के दौरान हुआ. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया कि विमान सीधे फायरिंग की चपेट में आया या नहीं.

अजरबैजान एयरलाइंस विमान हादसा

अजरबैजान एयरलाइंस की फ्लाइट J2-8243 ने बुधवार को बाकू से ग्रोज़्नी के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान के कुछ देर बाद इसे डायवर्ट कर कज़ाखिस्तान के अक्तौ शहर की ओर मोड़ दिया गया. लेकिन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 38 लोगों की जान चली गई और 29 अन्य घायल हो गए.

यूक्रेनी ड्रोन हमले का असर

क्रेमलिन ने अपने बयान में बताया कि उस समय ग्रोज़्नी, मोजदोक और व्लादिकावकाज पर यूक्रेनी ड्रोन हमले जारी थे. रूसी वायु रक्षा प्रणालियां इन हमलों को विफल कर रही थीं. क्रेमलिन ने यह भी कहा कि ग्रोज़्नी के पास वायु रक्षा फायरिंग के चलते यह "दुर्भाग्यपूर्ण हादसा" हुआ.

अजरबैजान का बयान

अजरबैजान एयरलाइंस ने शुक्रवार को कहा कि यह हादसा "बाहरी भौतिक और तकनीकी हस्तक्षेप" के कारण हुआ. राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के कार्यालय ने कहा कि विमान रूसी हवाई क्षेत्र में हस्तक्षेप के कारण नियंत्रण खो बैठा, जिसकी वजह से उसे कज़ाखिस्तान की ओर मोड़ दिया गया.

calender
28 December 2024, 07:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो