Putin Praised PM Modi: पुतिन ने की पीएम मोदी की तारीफ़, 'उनकी लीडरशिप में भारत का हो रहा विकास'

Putin Praised PM Modi: व्लादिमीर पुतिन पहले भी कई मंचों पर भारत की तारीफ कर चुके हैं. अब एक बार फिर से उन्होंने भारत और पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा है कि 'वह एक बुद्धिमान शख्स हैं.'

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Putin Praised PM Modi: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'बहुत बुद्धिमान व्यक्ति' बताते हुए तारीफ़ की है.  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत काफी प्रगति कर रहा है. रूसी मीडिया के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें पुतिन ने एक कार्यक्रम में भारत का जिक्र किया.

समाचार एजेंसी के मुताबिक, पुतिन ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं. वह एक बुद्धिमान व्यक्ति हैं और उनके नेतृत्व में भारत में विकास की गति अच्छी चल रही है.'

पुतिन पहले ही कर चुके हैं भारत और पीएम की तारीफ़ 

इससे पहले व्लादिमीर पुतिन ने 'मेक इन इंडिया' के लिए भारत की तारीफ की थी. 8वें ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (ईईएफ) में बोलते हुए पुतिन ने कहा था कि 'रूस घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने में भारत की सफलता से सीख सकता है.' पुतिन ने ईईएफ में कहा था, '1990 के दशक में हमारे पास घरेलू स्तर पर बनी कारें नहीं थीं, लेकिन अब हमारे पास हैं. मेरा मानना ​​है कि हमें अपने कई साझेदारों से सीखना चाहिए, उदाहरण के लिए भारत. वे भारत में बनी कारों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.'

इसके पहले भी रूसी सरकार जी-20 की सफलता को लेकर भी भारत की तारीफ कर चुकी है. भारत द्वारा पेश किए गए नई दिल्ली लीडर्स डिक्लेरेशन की रूसी सरकार ने सराहना करते हुए इसे मील का पत्थर बताया था.

जी-20 में नहीं शामिल हुए थे पुतिन 

दिल्ली में आयोजित हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में दुनिया भर से नेता आए थे. लेकिन इसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शामिल नहीं हुए थे. इसके अलावा वो ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी शामिल नहीं हुए. जब वे शिखर सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका नहीं गए तो यह निष्कर्ष निकाला गया कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को धार्मिक संकट से बचाने के लिए ऐसा किया.

calender
05 October 2023, 09:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो