नेपाल में बारिश बनी काल, अब तक 60 लोगों की हुई मौत, 36 लोग घायल

Nepal News: नेपाल में हो रही बारिश लोगों के लिए काल बनकर आई है. लगातार हो रही बारिश की वजह से आई बाढ़ के चलते कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई और 36 लोग घायल हो गए. इसके अलावा, देश भर में करीब 44 लोग लापता हैं, जिनमें काठमांडू घाटी में 16 लोग शामिल हैं.

calender

Nepal News: नेपाल में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश ने देश में कोहराम मचा के रख दिया है.  इस बीच  नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारियों ने बताया है कि  लगातार हो रही बारिश के कारण आई विनाशकारी बाढ़ के कारण नेपाल में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई और 36 लोग घायल हो गए. नेपाल पुलिस के उप प्रवक्ता बिश्वो अधिकारी के अनुसार,  60 मौतों में से 34 मौतें काठमांडू घाटी में, 19 मौतें बागमती प्रांत के 5 जिलों (काठमांडू घाटी को छोड़कर) में और 7 मौतें कोशी प्रांत में हुई हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा, देश भर में करीब 44 लोग लापता हैं, जिनमें काठमांडू घाटी में 16 लोग शामिल हैं. नेपाल पुलिस ने यह भी बताया कि काठमांडू में 226 घर डूब गए हैं और प्रभावित इलाकों में करीब 3,000 सुरक्षाकर्मियों की बचाव टीम तैनात की गई है.

अब तक 1000 से ज्यादा लोगों को बचाया गया 

अब तक 1,000 से ज़्यादा लोगों को बचाया जा चुका है. बसंत अधिकारी ने कहा, 'पुलिस अन्य एजेंसियों और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लापता लोगों को बचाने और खोजने का काम कर रही है.'

बाढ़ को लेकर जारी की गई चेतावनी  

इस बीच उन्होंने यह भी बताया कि देश भर में 44 जगहों पर मुख्य राजमार्गों को बाधित किया गया है. देश में शुक्रवार से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने अचानक बाढ़ आने की आशंका के बारे में चेतावनी जारी की है. इस बीच, संकट के जवाब में, कार्यवाहक प्रधानमंत्री प्रकाश मान सिंह ने गृह मंत्री, गृह सचिव और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों सहित विभिन्न मंत्रियों के साथ एक आपातकालीन बैठक बुलाई और उन्हें खोज और बचाव अभियान तेज करने का निर्देश दिया है. बाढ़ के कारण मुख्य ट्रांसमिशन लाइन बाधित होने के कारण काठमांडू में दिन भर बिजली गुल रही, लेकिन शाम को बिजली बहाल कर दी गई.  First Updated : Saturday, 28 September 2024