पाकिस्तान की संसद में बिल्लियों की तैनाती, सरकार खर्च करेगी 1.2 मिलियन रुपए

PAKISTAN: पाकिस्तान की परेशानियां कहीं से भी ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है. उसे समझ ही नहीं आ रहा कि वो देश की आर्थिक स्थिति पर ध्यान दे या फिर संसद भवन में मौजूद चूहों पर जी हां पाकिस्तानी संसद में चूहों का आतंक काफी ज्यादा बढ़ गया है और हालात ऐसे बने हैं कि वहां की सरकार को संसद में बिल्लियों की तैनाती करनी पड़ रही है.अब जरा सोचिये पकिस्तान की हालत इतनी ख़राब कैसे हो गयी कि इंसान तो इंसान जानवर भी वहां बेकाबू हो रहे हैं. इस नयी परेशानी का शहबाज शरीफ सरकार ने बेहद अजीब हल निकाला है.

calender

PAKISTAN: पाकिस्तान भारत का पड़ोसी मुल्क है और उसकी आर्थिक स्थिति फिलहाल बहुत ख़राब चल रही है. वहां के लोगों के पास खाने तक के पैसे नहीं हैं और सरकार कर्ज में डूबती जा रही है. पाकिस्तान की आर्थिक हालत इन दिनों बहुत खराब है. लोगों के पास खाने के पैसे नहीं हैं और सरकार का कर्ज बढ़ता जा रहा है. अब पाकिस्तान के सामने एक और नयी समस्या आ पड़ी है. दरअसल पाकिस्तानी संसद में चूहे बहुत बढ़ गए हैं. इस समस्या को हल करने के लिए शहबाज सरकार ने संसद में बिल्लियों को तैनात करने का फैसला किया है. इसके लिए 1.2 मिलियन रुपये खर्च किए जाएंगे और बिल्लियों को चूहे पकड़ने के लिए विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी. 

बिल्लियों का घर बनेगा संसद

बता दें कि पाकिस्तान की संसद ने एक अनोखी योजना के तहत 12 लाख रुपये का बजट तय किया है ताकि संसद परिसर में चूहों की बढ़ती समस्या को हल किया जा सके. इस योजना के तहत, कुछ खास प्रशिक्षित बिल्लियों को संसद में रखा जाएगा, जो चूहों को पकड़ने और मारने का काम करेंगी. चूहों ने अब संसद के कामकाज में रुकावट डालनी शुरू कर दी है और कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी नुकसान पहुंचाया है.

बिल्लियों को किया जा रहा ट्रेनिंग:

वहां के अधिकारियों का कहना है कि बिल्लियों को चूहों की समस्या से निपटने के लिए ट्रेंड किया जाएगा और यह एक प्राकृतिक और पर्यावरण के अनुकूल उपाय है. चूहों की समस्या पहले भी रही है लेकिन अब यह समस्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि इसे तुरंत सुलझाने की जरूरत है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिल्लियों को नियुक्त करने की योजना को जल्द ही लागू किया जाएगा और यह एक असरदार और सस्ता तरीका माना जा रहा है चूहों से निपटने के लिए.

पहले भी चूहों ने मचाया है आतंक

हालांकि पाकिस्तान की संसद में चूहों की ये समस्या कोई नयी नहीं है पहले भी ऐसी समस्या सामने आयी थी, लेकिन अब ये इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि इसे तुरंत हल करने की आवश्यकता है. फिलहाल वहां बिल्लियों को नियुक्त करने की योजना को जल्द शुरू होने की उम्मीद है और वहां के अधिकारियों का कहना है कि ये चूहों से निपटने का सबसे प्रभावी और लागत वाला तरीका है. First Updated : Tuesday, 20 August 2024

Topics :