Remote Blast in Pakistan: पाकिस्तान में बम धमाका, 5 छात्रों सहित 7 की मौत, 22 लोग घायल

Remote Blast in Pakistan: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को रिमोट संचालित जबरदस्त बम विस्फोट हुआ. इसे रिमोट के जरिए अंजाम दिया गया. धमाके में पांच स्कूली बच्चों और एक पुलिसकर्मी सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. विस्फोट प्रांत के मस्तुंग जिले के सिविल अस्पताल चौक स्थित एक स्कूल के पास सुबह आठ बजकर 35 मिनट पर हुआ

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Remote Blast in South West Pakistan: पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में शुक्रवार (1 नवंबर) को एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें 5 स्कूली बच्चों और 1 पुलिसकर्मी सहित 7 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 22 लोग घायल हुए हैं, जिनमें ज्यादातर स्कूली बच्चे शामिल हैं. यह हमला रिमोट कंट्रोल वाले बम से किया गया, जो बलूचिस्तान प्रांत के सिविल अस्पताल चौक के पास फटा.

पुलिस के अनुसार, यह विस्फोट मस्तुंग जिले के सिविल अस्पताल चौक के पास एक हाई स्कूल के निकट सुबह 8:35 बजे हुआ। विस्फोट का लक्ष्य एक पुलिस वैन था. मामले की जांच चल रही है.

अब तक 7 लोगों की मौत

कलात डिवीजन के आयुक्त नईम बाजई ने बताया कि विस्फोट में एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) का इस्तेमाल किया गया था. उन्होंने कहा कि "अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 5 स्कूली बच्चे शामिल हैं." घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित

घायलों की देखभाल के लिए क्वेटा के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है. जियो न्यूज के अनुसार, अधिकांश घायल स्कूली बच्चे हैं. विस्फोट में एक पुलिस वैन और कई ऑटो-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए. स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सभी डॉक्टरों, फार्मासिस्टों और नर्सों को बुलाया गया है.

calender
01 November 2024, 05:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो