सोने की खदान में फंसे खनिकों का बचाव अभियान खत्म, 87 लोगों की जान गई

दक्षिण अफ्रीका की सोने की खदान में अवैध खनन के दौरान फंसे 240 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया, जबकि मृतकों की संख्या 87 हो गई. बचाव अभियान में खदान से 78 शव बरामद किए गए, जबकि पहले ही 9 शव निकाले जा चुके थे. पुलिस का मानना है कि अब खदान में कोई नहीं बचा है.

दक्षिण अफ्रीका में बंद पड़ी सोने की एक खदान में अवैध रूप से खनन करने के दौरान फंसे खनिकों को बचाने के लिए पुलिस द्वारा महीनों से चलाया जा रहा बचाव अभियान समाप्त हो गया है और मृतकों की संख्या बढ़कर बढ़ 87 हो गई है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. 

खदान से 78 शव निकाले गए

बचाव अभियान के तहत 240 से अधिक जीवित लोगों को गहरे भूमिगत क्षेत्र से बाहर निकाला गया है. राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता एथलेंडा माथे ने बताया कि सोमवार को शुरू हुए आधिकारिक बचाव अभियान में खदान से 78 शव निकाले गए, जबकि इससे पहले नौ शव बरामद किए जा चुके थे. उन्होंने यह नहीं बताया कि अन्य शवों को कैसे निकाला गया. सामुदायिक समूहों ने कहा है कि जब पिछले साल अधिकारियों ने कहा था कि वे खनिकों की मदद नहीं करेंगे क्योंकि वे "अपराधी" हैं, तो उन्होंने अपने बचाव के प्रयास शुरू कर दिए थे. 

खदान में अब कोई बचा नहीं 

ऐसा संदेह है कि खनिकों की मौत भूख और शरीर में पानी की कमी के कारण हुई. पुलिस ने बुधवार को बचाव अभियान समाप्त करने की घोषणा की क्योंकि उनका मानना ​​है कि अब कोई बचा नहीं है. मैथे ने कहा कि बृहस्पतिवार को यह सुनिश्चित करने के लिए एक कैमरा भेजा जाएगा. यह खदान दक्षिण अफ्रीका की सबसे गहरी खदानों में से एक है और खनिक 2.5 किलोमीटर की गहराई में काम कर रहे थे. 

माथे ने बताया कि आधिकारिक बचाव अभियान से पहले कम से कम 13 बच्चे भी खदान से बाहर आ चुके थे. पुलिस ने बताया कि खदान में काम करने वाले अधिकतर लोग पड़ोसी देशों के नागरिक हैं. 

इस खबर को भाषा की सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित किया गया है. JBT ने इसे संपादित नहीं किया है.

calender
16 January 2025, 04:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो