India Israel Relation: इजराइल के नए राजदूत होंगे भारत में रूवेन अजार, नेतन्याहू सरकार ने दी मंजूरी

India Israel Relation: 2014 से 2018 तक अजर अजार अमेरिका में इजरायली दूतावास में उप राजदूत थे. पिछले तीन दशकों से इजराइल में विभिन्न पदों पर काम कर रहे अजार ने फिलिस्तीन के मुद्दे पर भी काफी काम किया है.

calender

India Israel Relation: भारत में इजराइल के नए राजदूत रूवेन अजार होंगे. इजरायली सरकार ने रविवार को भारत में नए राजदूत के रूप में रूवेन अजार की नियुक्ति को मंजूरी दे दी. भारत के अलावा, अजार का श्रीलंका और भूटान में अनिवासी राजदूत के रूप में भी काम करेंगे. विदेश मंत्री एली कोहेन ने रूवेन अजार को भारत में राजदूत नियुक्त किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि वह इन देशों में इजरायली नागरिकों का प्रतिनिधित्व करेंगे. आपको बता दें कि अजार फिलहाल रोमानिया में इजरायल के राजदूत के तौर पर काम कर रहे हैं.

अजार ने फिलिस्तीन के मुद्दे पर भी काफी काम किया

2014 से 2018 तक अजर अमेरिका में इजरायली दूतावास में उप राजदूत थे. पिछले तीन दशकों से इजराइल में विभिन्न पदों पर काम कर रहे अजार ने फिलिस्तीन के मुद्दे पर भी काफी काम किया है. आपको बता दें कि अजार का जन्म अर्जेंटीना में हुआ था. वह 13 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ इज़राइल आए थे. उनके पास हिब्रू विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में स्नातक की डिग्री है.

अजार का जन्म अर्जेंटीना में हुआ था

वाशिंगटन में अपने पहले कार्यकाल में, 2003 से 2006 तक, उन्होंने राजनीतिक मामलों पर सलाहकार के रूप में कार्य किया. अजार का जन्म अर्जेंटीना में हुआ था और वह 13 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ इज़राइल आ गए थे. उन्होंने 1985 से 1988 तक इज़राइली रक्षा बलों की पैराट्रूपर बटालियन में सेवा की और 2008 तक एक रिज़र्विस्ट लड़ाकू सार्जेंट थे. उनके पास हिब्रू विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में स्नातक और मास्टर डिग्री है. First Updated : Monday, 18 December 2023

Topics :