एक बार बताया बर्गर को जहर, अब ट्रंप के साथ वही खाते दिखे नए स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट कैनेडी

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप और माइक जॉनसन दिखाई दिए. इस फोटो में कैनेडी जूनियर हाथ में बर्गर पकड़ हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कोका-कोला की बोतल भी रखी हुई हैं.

America news: रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर, जिन्हें हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (HHS) का प्रमुख नियुक्त किया है, सोशल मीडिया पर पोस्ट एक तस्वीर के लेकर सुर्खियों में हैं. इस तस्वीर में कैनेडी ट्रंप के निजी विमान "ट्रंप फोर्स वन" में मैकडॉनल्ड्स का बिग मैक और कोका-कोला के साथ पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर UFC 309 इवेंट के लिए न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन की यात्रा के दौरान ली गई थी.

फास्ट फूड को लेकर कैनेडी की आलोचना

इस तस्वीर से विवाद इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि कैनेडी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान, ट्रंप के फास्ट फूड वाले लगाव की आलोचना की थी. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था, "ट्रंप के विमान में मिलने वाला खाना बेहद खराब होता है. वहां विकल्प केवल KFC या बिग मैक तक सीमित होते हैं. अगर इतना भी मिल जाए तो अपने आप को भाग्यशाली समझो. बाकी चीजें तो मेरे लिए लगभग अयोग्य हैं."

तस्वीर में मौजूद खास शख्सियत

तस्वीर में कैनेडी के साथ ट्रंप, टेक्नोलॉजी के दिग्गज एलन मस्क, और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा, हाउस स्पीकर माइक जॉनसन, जो इस बैठक का हिस्सा नहीं थे, उन्होंने भी फोटो के लिए विमान में शिरकत की. यह तस्वीर ट्रंप की समर्थक और प्रचारक मार्गो मार्टिन ने सोशल मीडिया पर साझा की थी.

कैनेडी के स्वास्थ्य सुधार के इरादे

रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर लंबे समय से अमेरिकी खाद्य पदार्थों में प्रिजर्वेटिव्स और औद्योगिक रसायनों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने अपनी नियुक्ति पर बड़े सुधारों का वादा किया है. उनका कहना है कि वह HHS विभाग में मौजूद "भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे" और "पारदर्शिता" लाएंगे ताकि अमेरिकी नागरिक अपने स्वास्थ्य संबंधी फैसले खुद ले सकें. 

ट्रंप का कैनेडी पर भरोसा

पिछले महीने न्यूयॉर्क में एक रैली के दौरान, ट्रंप ने संकेत दिया था कि वह कैनेडी को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. ट्रंप ने कहा था, "कैनेडी को स्वास्थ्य, खाद्य और दवाओं के क्षेत्र में सुधार करने की पूरी स्वतंत्रता होगी."

फास्ट फूड का विरोध और नई भूमिका

कैनेडी, जो फास्ट फूड और प्रोसेस्ड फूड के खिलाफ सख्त कदम उठाने के पक्षधर रहे हैं, अब एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. उनकी नियुक्ति यह संकेत देती है कि ट्रंप प्रशासन स्वास्थ्य नीतियों में बड़े बदलाव की दिशा में आगे बढ़ सकता है.

नतीजों पर नजर

कैनेडी की नियुक्ति और उनकी योजनाएं ट्रंप प्रशासन के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हो सकती हैं. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि कैनेडी अपने विचारों को नीति में कैसे बदलते हैं और ट्रंप प्रशासन उनकी सुधार योजनाओं को किस हद तक समर्थन देता है.
 

calender
18 November 2024, 06:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो