Romania: गैस स्टेशन पर हुआ भयंकर विस्फोट, हादसे में 1 की मौत कई लोग हुए घायल, सिओलाकु ने की अहम बैठक

Romania: रोमानिया स्टेशन पर हुआ शनिवार को एक भीषण हादसा जिसमें एक की मौत कई लोग हुए घायल, घायलों की संख्या आगे भी बढ़ सकती है. ऐसे में पीएम सिओलाकु ने अहम बैठक की.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • रोमानिया स्टेशन पर हुआ शनिवार को एक भीषण हादसा .

Romania: रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में शानिवार को गैस स्टेशन पर अचानक विस्फोट होने से हड़कंप मच गया. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबर है कि घायलों का आंकड़ा आगे  बड़ सकता है. इस घटना को लेकर पीएम सिओलाकु ने आपातकाल बैठक की. इस हादसे को रोकने के लिए दमकल की 25  गाड़ियां मौके पर पहुंची काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया गया. 

इस हादसे में 10 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं जिनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. सरकार की आपातकालीन प्रतिक्रिया इकाई के अनुसार पहले विस्फोट के बाद आग दो घरों तक फैल गई जिसके चलते लोग इधर-उधर भागने लगे साथ ही कुछ घर भी जल गए.

दमकल विभाग की 25 गाड़िया हुईं मौके पर मौजूद

आग फैलते ही लोगों को घरों से बाहर निकाला गया साथ ही वहां मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को इस मामले में सूचना दी जिससे मौके पर 25 दमकल विभाग की गाड़िया मौजूद हुईं. काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू किया गया आग काफी भंयकर लगी थी. जिसके बाद लोगों में हड़कंप मचने लगा. 

अराफात ने बताया है कि घटनास्थल पर तीसरा विस्फोट भी हो सकता है. क्योंकि वहां पर तीसरे टैंक से खतरा बना हुआ है. ऐसे में लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं. आग में झूलसें लोगों की संख्या और भी बढ़ सकती है.

प्रधानमंत्री मार्सेल सिओलाकु ने की बैठक

इस हादसे में शिकार हुए लोगों का अभी इलाज चल रहा है. इस हादसे ने लोगों को हिला कर रख दिया है. वहीं घटना को देखते हुए शामिल राज्य एजेंसियों के साथ प्रधानमंत्री मार्सेल सिओलाकु ने एक आपातकाल बैठक की. बैठक के बाद उन्होंनें संवाददाताओं से कहा कि आज रात चार से अधिक मरीजों को इटली और बेल्जियम के अस्पतालों में स्थानांतरिया किया जाएगा.

calender
27 August 2023, 07:19 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो