Rotterdam Shooting: डच शहर रॉटरडैम में फायरिंग, 3 लोगों की मौत, हमलावर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rotterdam Shooting: यूरोपीय देश नीदरलैंड के रॉटरडैम विश्वविद्यालय में 28 सितंबर गुरुवार को हुई गोलीबारी में तीन लोगों के मारे जाने की ख़बर सामने आई है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • फायरिंग में तीन लोगों की मौत
  • हमलावर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rotterdam Shooting: एक बंदूकधारी ने डच शहर रॉटरडैम में गोलीबारी की. जिसमें मां- बेटी समेत एक शिक्षक की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि लड़ाकू कपड़े पहने एक अज्ञात शख्स ने पहले एक अपार्टमेंट में और उसके बाद अस्पताल में लोगों पर गोली चलाई. रॉटरडैम, नीदरलैंड के साउथ हॉलैंड प्रांत का महत्वपूर्ण बंदरगाह शहर है. 

पुलिस ने मीडिया से बताया कि बंदूकधारी ने रॉटरडैम मेडिकल सेंटर और पास के एक घर पर भी गोलियां चलाईं. जिसमें कुल तीन लोगों की मौत हो गई है. हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने 32 वर्षीय एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया. 

दो जगह हुई गोलीबारी 

पुलिस प्रवक्ता फ्रेड वेस्टरबेके के अनुसार, गोलीबारी सबसे पहले शहर के हेमैन डुलार्ट चौराहे पर एक घर में हुई, जहां संदिग्ध बंदूकधारी ने एक 39 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी, साथ ही उसकी 14 वर्षीय बेटी को को भी गोली मार दी. लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां पर उसकी मौत हो गई.

वेस्टरबेके ने कहा कि हमलावर बाद में पास के इरास्मस यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर की एक क्लास में गया, जहां उसने 46 वर्षीय एक डॉक्टर को गोली मार दी. उसको अस्पताल के हेलीपैड के नीचे गिरफ्तार कर लिया गया. वेस्टरबेके ने बताया कि हमलावर इरास्मस विश्वविद्यालय में पढ़ता था. 

अकेले ही दिया घटना को अंजाम 

हमलावर ने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया, स्थानीय पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि हमलावर ने लड़ाकुओं वाले कपड़े पहने हुए थे. जब उसे गिरफ्तार किया गया तो उनकी जेब से एक बंदूक मिली, इसके साथ ही उसने बुलेट-प्रूफ जैकेट पहन रखी थी.

आपको बता दें कि इस शख्स पर पहले से भी एक आपराधिक मामला दर्ज है. जो 2021 में पशु दुर्व्यवहार को लेकर है.  इस घटना पर नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. 

calender
29 September 2023, 06:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो