Russia Ukraine War: रूस ने फिर दिखाया युद्ध के मैदान में दम, एक साथ दागी 150 मिसाइल... 31 लोगों की मौत

Russia Ukraine War: रूस युद्ध के 22 महीने बाद यूक्रेन पर 150 मिसाइल एक साथ दागकर यूक्रेन की धरती को हिलाकर रख दिया है, इस हमले में कई लोगों की मौत हो गई है.

Sachin
Sachin

Russia Ukraine War: रूस ने एक बार फिर अंधाधुंध मिसाइल दागी साथ ही 36 ड्रोन से हमले कर यूक्रेन की धरती को हिलाकर रख दिया. अधिकारियों  ने बताया कि इस हमले में करीब 31 लोगों की मौत हो गई है और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बीते 22 महीनों से जारी युद्ध में यह रूस की तरफ से सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. वहीं, यूक्रेन का कहना है कि रूस ने एक साथ 158 मिसाइलें दागी हैं. जिसके कारण यहां पर इतना भयावय नजारा देखने को मिल रहा है. 

युद्ध शुरू होने के बाद रूस का सबसे बड़ा हमला 

यूक्रेन ने कहा कि हमारी सेना पूरी रात मुश्तैदी के साथ जमी हुई है, इस दौरान यूक्रेनी सैनिकों ने रूस के बैलिस्टिक, क्रूज मिसाइलों और शाहेद श्रेणी ध्वस्त कर दिया. यूक्रेनी वायुसेना कमांडर म्यकोला ओलेश्चुक ने कहा कि फरवरी 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक रूस की तरफ यह सबसे बड़ा हवाई हमला है. इससे पहले रूसी सेना ने नवंबर 2022 में 96 मिसाइल दागकर यूक्रेन को हिला दिया था. लेकिन अब उससे भी बड़ा हमला रूस ने किया है. इसके साथ ही रूस अभी क्रूज मिसाइल से हमले कम कर रहा है, क्योंकि वह हथियारों का भंडारन करने में लगा हुआ है.

यूक्रेन ने मांगे पश्चिम से हथियार  

यूक्रेन ने रूस के इस हमले से बचने के लिए पश्चिम से हथियारों की एक बड़ी खेप की मदद मांगी थी. लेकिन रूस की तरफ से इस हमले को रोक नहीं पाने के बाद यूक्रेन ने बुरी तरह से हार जैसा महसूस कर रहा है. बीते 18 घंटे के हमले में कई लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं और बहुत नागरिक मलबे ढेर के नीच दब गए हैं. दूसरी रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन ने बेलगोरोड के रूसी क्षेत्री में अमेरिकी द्वारा निर्मित तीन हार्म मिसाइल से हमला किया था, जिसे रूसी सैनिकों को ने हवा में ही नष्ट कर दिया.  

calender
30 December 2023, 06:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो