महाविनाश की ओर दुनिया! पुतिन की चेतावनी से दहशत में यूरोप-अमेरिका, टारगेट ये देश

Russia and Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध ने अब वैश्विक चिंता को और बढ़ा दिया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गैर-परमाणु (नॉन न्यूक्लियर) हथियारों से परमाणु जैसी तबाही का खाका पेश किया है. पुतिन की इस योजना में यूरोप के कई बड़े शहरों को निशाना बनाया गया है.

calender

Russia and Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध ने अब वैश्विक चिंता को और बढ़ा दिया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गैर-परमाणु (नॉन न्यूक्लियर) हथियारों से परमाणु जैसी तबाही का खाका पेश किया है. पुतिन की इस योजना में यूरोप के कई बड़े शहरों को निशाना बनाया गया है. उनकी रणनीति के तहत 24 घंटे के भीतर मिसाइल हमलों और अन्य आधुनिक हथियारों के जरिए लंदन, बर्लिन, पेरिस, रोम, और एम्सटर्डम जैसे शहरों में भारी तबाही मचाई जा सकती है.  

बता दें कि इस समय पूरी दुनिया की नजर रूस-यूक्रेन युद्ध पर टिकी हुई है, क्योंकि एक छोटी सी चिंगारी भी वैश्विक विनाश का कारण बन सकती है. खासकर पुतिन के चेतावनी के बाद से यूरोप समेत कई देशों में दहशत का माहौल है.

यूरोप में दहशत, NATO सतर्क

पुतिन की चेतावनी ने NATO देशों में दहशत पैदा कर दी है. पोलैंड और जर्मनी जैसे देशों ने अपने डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया है. अमेरिका ने भी युद्ध क्षेत्र में अपने मिनटमैन-3 मिसाइल तैनात कर दिए हैं और न्यूक्लियर हथियारों के अपग्रेडेशन के लिए अरबों डॉलर खर्च करने की तैयारी की है.  

पुतिन की टारगेट लिस्ट में ये देश शामिल ?

रूस की इस योजना के मुताबिक, लंदन, बर्लिन, पेरिस और रोम जैसे शहर सबसे पहले निशाने पर होंगे. यहां लाखों लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई है. इसके अलावा, स्वीडन, फिनलैंड, तुर्किये, कनाडा और अन्य देशों की राजधानी भी रूस के निशाने पर हैं.

सीक्रेट वेपन्स से मचेगी तबाही

पुतिन ने केवल मिसाइलों का ही जिक्र नहीं किया, बल्कि कुछ सीक्रेट वेपन्स का भी उल्लेख किया है. इनमें हाइपरसोनिक वेपन्स, थर्मल रेडिएशन वेपन्स और सीक्रेट फाइटर जेट्स शामिल हैं. इन हथियारों का असर परमाणु बम से भी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है.  

यूक्रेन को परमाणु हथियार मिलने पर खतरा बढ़ेगा

रूस ने यह चेतावनी ऐसे समय पर दी है जब यूक्रेन को परमाणु हथियार देने पर विचार किया जा रहा है. पुतिन ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर ऐसा हुआ तो रूस जवाबी कार्रवाई में किसी भी देश को नहीं छोड़ेगा. 

क्या दुनिया महाविनाश की ओर?

रूस की इस चेतावनी ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या दुनिया एक नए महाविनाश की ओर बढ़ रही है. हालात बेहद तनावपूर्ण हैं, और पुतिन की रणनीति को हल्के में लेना मुश्किल है. NATO और अमेरिका जैसी ताकतें इस चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हो रही हैं, लेकिन विश्व शांति को लेकर अनिश्चितता बढ़ती जा रही है. First Updated : Saturday, 30 November 2024