रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, आधी रात पावर प्लांट किया तबाह, अंधेरे में डूबा 10 लाख परिवार
Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते हालात दिन ब दिन खराब हो रहे हैं. इस बीच कल आधी रात को रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा संयंत्रों पर हमला किया. इस हमले के वजह से 10 लाख घरों की बिजली ठप हो गई जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस हमले के बाद यूक्रेन के लिए गंभीर चुनौती बन गया है
Russia-Ukraine War: रूस ने गुरुवार को यूक्रेन पर बड़ा हवाई हमला किया है. रूसी सेना ने आधी रात को युक्रेन के ऊर्जा संयंत्रों पर हमला किया है जिसमें मध्य, पश्चिम और दक्षिणी हिस्सों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई. इस दौरान सर्दी के इस मौसम में 10 लाख से ज्यादा लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए हैं.
यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक, इस साल मार्च से यह रूस का 11वां बड़ा हमला था. क्रूज मिसाइल और क्लस्टर बमों का इस्तेमाल करते हुए किए गए इन हमलों ने यूक्रेन की आधी से ज्यादा बिजली उत्पादन क्षमता नष्ट कर दी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इसे मानवीय संकट बताया.
रूस ने मिसाइल और ड्रोन का किया इस्तेमाल
यूक्रेन की वायुसेना ने दावा किया कि रूस ने इस हमले में 91 मिसाइल और 35 ड्रोन का इस्तेमाल किया. इनमें से 79 मिसाइल और सभी ड्रोन यूक्रेनी वायुसेना ने मार गिराए. इसके बावजूद कई इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है.
पुतिन की चेतावनी: परमाणु हथियारों पर कड़ा संदेश
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर यूक्रेन को परमाणु हथियार मिलते हैं, तो रूस अपनी पूरी सैन्य ताकत का इस्तेमाल करेगा. पुतिन ने कहा कि परमाणु हथियारों का स्थानांतरण परमाणु अप्रसार संधि का उल्लंघन होगा और इसके गंभीर परिणाम होंगे.
यूक्रेन को शांति वार्ता की पेशकश
पुतिन ने बिना शर्त शांति वार्ता की पेशकश करते हुए कहा कि रूस बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए पहल यूक्रेन को करनी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि रूस की नई हाइपरसोनिक मिसाइल को रोकना किसी भी एयर डिफेंस सिस्टम के लिए असंभव है.
किव के अहम ठिकाने निशाने पर
पुतिन ने चेतावनी दी कि अगर पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को सैन्य मदद जारी रखी, तो रूस कीव के नीतिगत ठिकानों को निशाना बना सकता है. उन्होंने कहा कि रूस का लक्ष्य युद्ध को बढ़ाना नहीं है, लेकिन जरूरत पड़ने पर कड़ा जवाब दिया जाएगा.