रूस ने यूक्रेन के पॉवर हाउस पर किए 200 से भी ज्यादा हमले, अंधेरे में जीने को मजबूर हुए लाखों लोग
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को अब 1000 से ज्यादा दिन हो चुके हैं. लेकिन युद्ध धमने का नाम ही नहीं ले रहा है. गुरुवार को रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर 200 से भी ज्यादा बार अटैक किए. जिसके बाद यूक्रेन की करीब 10 लाख की आबादी अब अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हो गई है.
Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध को करीब तीन साल समय हो चुका है, लेकिन दोनों देशों के बीच संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा. गुरुवार को रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर 200 से अधिक मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिससे लाखों लोग बिजली से वंचित हो गए. ठंड के मौसम की शुरुआत से पहले इन हमलों ने यूक्रेन में गहरा ऊर्जा संकट पैदा कर दिया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि रूस सर्दियों से पहले उनकी ऊर्जा प्रणाली को पूरी तरह ध्वस्त करने की साजिश कर रहा है. इन हमलों से यूक्रेन का आधा से अधिक ऊर्जा बुनियादी ढांचा पहले ही नष्ट हो चुका है.
ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर 200 से भी ज्यादा हमले
रूस ने गुरुवार को 200 से अधिक मिसाइल और ड्रोन हमले करते हुए यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया. इन हमलों के चलते देशभर में 10 लाख से अधिक लोग बिजली से वंचित हो गए. यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि रूस क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों का भंडार जमा कर सर्दी के पहले हमला तेज कर रहा है.
यूक्रेन पर छाया बिजली-पानी का संकट
यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हर्मन हालुशेंको ने कहा कि ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर हो रहे हमलों की वजह से देशभर में बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है. ल्वीव, खारकीव, रिव्ने, और खमेलनित्सकी समेत पश्चिमी और मध्य यूक्रेन के शहरों में भीषण धमाके हुए. इसके साथ ही कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है.
नागरिक क्षेत्रों को बनाया गया निशाना
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए कलस्टर हथियारों और क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया. इन हथियारों से बड़े इलाके में कई छोटे विस्फोट होते हैं, जो नागरिकों के लिए बेहद खतरनाक हैं.
पश्चिमी देशों से मदद की अपील
जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से वादा किए गए वायु रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति तेज करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हर हमला यह साबित करता है कि यूक्रेन को तत्काल वायु सुरक्षा प्रणाली की जरूरत है. यूक्रेनी अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि रूस को इन हमलों में उत्तर कोरिया का भी समर्थन मिला है. पश्चिमी और दक्षिण कोरियाई अधिकारियों का कहना है कि उत्तर कोरिया ने रूस को सैन्य सहायता बढ़ाई है.