यूक्रेन को तबाह करने के लिए रूस ने गिराई ICBM मिसाइलें, परमाणु युद्ध की आहट
Russia ICBM Missile Attack On Ukraine रूस ने गुरुवार को यूक्रेन पर इतिहास का सबसे खतरनाक हमला किया. रूस ने यूक्रेन के Dnipro शहर पर इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) से हमला किया. यह मिसाइल RS-26 रुबेज थी. आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन के अनुसार RS-26 की रेंज 5800 किलोमीटर है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि विशेषज्ञ इस मिसाइल के प्रकार की पहचान करने के लिए जांच कर रहे हैं.
Russia ICBM Missile Attack On Ukraine: रूस ने 21 नवंबर की सुबह 5 से 7 बजे के बीच यूक्रेन के Dnipro शहर पर ICBM (इंटरकॉन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल) से हमला किया. यह पहली बार है जब इस युद्ध में ICBM का इस्तेमाल किया गया है. माना जा रहा है कि रूस ने RS-26 Rubezh मिसाइल का इस्तेमाल किया, जिसे अस्त्राखान क्षेत्र से लॉन्च किया गया था.
यूक्रेन की वायुसेना ने इस हमले की पुष्टि की है. इस हमले में RS-26 Rubezh मिसाइल के अलावा, किंझल हाइपरसोनिक और KH-101 क्रूज मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया गया. यूक्रेनी वायुसेना ने बताया कि हमले में उनके महत्वपूर्ण संस्थानों, इमारतों और अन्य ढांचों को नुकसान हुआ है. इस हमले में गैर-परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किया गया था.
यूक्रेन पर रूस ने गिराई ICBM मिसाइलें
क्रूज मिसाइलों को लॉन्च करने के लिए रूस ने अपने लंबी दूरी के बमवर्षक Tu-95MS का इस्तेमाल किया, जो वोल्गोग्राड से उड़ान भरकर हमले को अंजाम दिया. वहीं, किंझल हाइपरसोनिक मिसाइलों को ताम्बोव क्षेत्र से उड़ने वाले MiG-31K फाइटर जेट्स से दागा गया.
परमाणु युद्ध की आहट
इस बीच, रूस ने दावा किया है कि उसके हवाई डिफेंस सिस्टम ने यूक्रेन द्वारा दागी गई दो ब्रिटिश स्टॉर्म शैडो मिसाइलों को नष्ट कर दिया. यह पहली बार था जब यूक्रेन ने इन मिसाइलों का इस्तेमाल रूस के खिलाफ किया.
यूक्रेनी इंटेलिजेंस ने 20 नवंबर को दावा किया था कि रूस अपनी RS-26 Rubezh मिसाइल को दागने की तैयारी कर रहा है, जो कपुस्तिन यार एयर बेस (अस्त्राखान क्षेत्र) से लॉन्च की जाएगी. हालांकि, इसमें परमाणु हथियार का इस्तेमाल होने की संभावना नहीं है, लेकिन इसमें खतरनाक पारंपरिक हथियार हो सकते हैं.
यह मिसाइल MIRV तकनीक से लैस
RS-26 Rubezh मिसाइल का वजन करीब 36,000 किलोग्राम है और इसमें 4 हथियार लगाए जा सकते हैं, जिनकी क्षमता 150/300 किलोटन तक हो सकती है. यह मिसाइल MIRV तकनीक से लैस है, यानी यह एक साथ चार अलग-अलग टारगेट्स पर हमला कर सकती है. इसके अलावा, यह मिसाइल Avangard हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल को भी ले जा सकती है, जिससे हमला और भी शक्तिशाली हो सकता है.
एयर डिफेंस सिस्टम के लिए बहुत मुश्किल
RS-26 Rubezh की रेंज लगभग 6,000 किलोमीटर है और यह मिसाइल 24,500 किमी/घंटा की गति से अपने टारगेट की ओर बढ़ती है. इसे रोकना किसी भी एयर डिफेंस सिस्टम के लिए बहुत मुश्किल है. इसे रोड-मोबाइल लॉन्चर से भी दागा जा सकता है.