रूस ने यूक्रेन पर किया मिसाइल अटैक, 13 लोगों की मौत, जेलेंस्की ने की दुनिया से ये अपील

मिसाइल अटैक से बिल्डिंग को भारी नुकसान पहुंचा और मलबे ने एक ट्राम और एक बस को भी अपनी चपेट में ले लिया. इसमें यात्री सवार थे. इलाके के गवर्नर इवान फेडोरोव ने कहा कि रूस ने रिहायशी इलाके में मिसाइल दागीं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

रूस-यूक्रेन की जंग खतरनाक मोड़ पर पहुंचती जा रही है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक यूक्रेन के जापोरिज्जिया में रूस मिसाइल अटैक के कारण 13 लोगों की मौत हो गई. इस हमले में 30 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने हमले में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

जेलेंस्की ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें खून से लथपथ नागरिक सड़क पर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए जेलेंस्की ने कहा,'रूसियों ने जापोरिज्जिया पर मिसाइल अटैक किया. यह जानबूझकर किया गया हमला है. दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है. सभी को सहायता दी जा रही है. 13 लोगों के मारे जाने की जानकारी मिली है. मैं उनके परिवारों और प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.'

क्या बोले यूक्रेनी राष्ट्रपति

जेलेंस्की ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि इस हमले में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. एक शहर पर हवाई बमबारी से ज्यादा क्रूर कुछ नहीं है, यह जानते हुए कि आम नागरिक इसका निशाना बनेंगे. दुनिया रूस पर दबाव बनाए कि वो ऐसा न करे. केवल ताकत के जरिए ही इस तरह के युद्ध को स्थायी शांति के साथ समाप्त किया जा सकता है.

रिहायशी इलाके में दागी गईं मिसाइल

रिपोर्ट्स के अनुसार, मिसाइल अटैक से बिल्डिंग को भारी नुकसान पहुंचा और मलबे ने एक ट्राम और एक बस को भी अपनी चपेट में ले लिया. इसमें यात्री सवार थे. इलाके के गवर्नर इवान फेडोरोव ने कहा कि रूस ने रिहायशी इलाके में मिसाइल दागीं.

यूक्रेन ने भी किया हमला

इस बीच यूक्रेन की सेना ने बुधवार को कहा कि उसने रूस के भीतर एक ईंधन भंडारण डिपो पर हमला किया, जिससे डिपो में भीषण आग लग गई. यह ईंधन भंडारण डिपो रूसी वायुसेना के एक महत्वपूर्ण अड्डे को आपूर्ति करता है. रूसी अधिकारियों ने क्षेत्र में एक बड़े ड्रोन हमले की बात स्वीकार की और कहा कि अधिकारियों ने आग पर काबू पाने के लिए एक आपातकालीन कमान केंद्र स्थापित किया है. 

 

यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने क्या कहा

यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने कहा कि यह हमला रूस के सारातोव क्षेत्र में एंगेल्स के पास भंडारण सुविधा पर हुआ, जो यूक्रेनी सीमा से लगभग 600 किलोमीटर पूर्व में स्थित है. यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर एक बयान में कहा कि डिपो पास के एक हवाई क्षेत्र को आपूर्ति करता था, जिसका इस्तेमाल उन विमानों द्वारा किया जाता है जो सीमापार यूक्रेन में मिसाइलें दागते हैं.

calender
09 January 2025, 09:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो