रूस का बड़ा ऐलान: कैंसर की वैक्सीन बनाई, सबको मिलेगी मुफ्त

Russia cancer Vaccine: रूस ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को लेकर बड़ा दावा किया है. रूस ने कहा कि उसने कैंसर की वैक्सीन बना ली है. सभी मरीजों को ये वैक्सीन मुफ्त में मिलेगी. वैक्सीन का नाम अभी तक नहीं बताया गया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Russia cancer Vaccine: रूस ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए एक बड़ा दावा किया है. रूस का कहना है कि उसने कैंसर की एक वैक्सीन बना ली है, जो सभी मरीजों को मुफ्त में दी जाएगी. रूस का दावा है कि यह वैक्सीन ट्यूमर को बढ़ने से रोक सकती है. क्योंकि दुनिया भर में कैंसर की बीमारी एक बड़ी समस्या बन चुकी है, ऐसे में यह खबर पूरी दुनिया के लिए राहत देने वाली हो सकती है.

रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि यह वैक्सीन 2025 की शुरुआत में लॉन्च की जाएगी और रूस के कैंसर मरीजों को इसे मुफ्त में दिया जाएगा. रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के जनरल डायरेक्टर एंड्री काप्रिन ने इस टीके के बारे में जानकारी दी. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि यह वैक्सीन किस प्रकार के कैंसर के लिए बनाई गई है और यह कितनी प्रभावी होगी.

अन्य देश में भी लगी टीका विकसित करने की होड़

वैक्सीन का नाम अभी तक सामने नहीं आया है. रूस में भी कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. 2022 में यहां 635,000 से ज्यादा कैंसर के मामले सामने आए थे. माना जाता है कि रूस में कोलन, ब्रेस्ट और लंग कैंसर सबसे आम होते हैं. इस वैक्सीीन का दावा है कि यह न केवल ट्यूमर के बढ़ने की गति को धीमा करेगा, बल्कि इसके आकार को भी छोटा करेगा.

calender
18 December 2024, 10:06 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो