यूक्रेन को ये क्या पकड़ा दिया? बच के रहे रूस... बाइडेन के फैसले से खौफ में आएंगे पुतिन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन को रूस पर हमला करने के लिए अमेरिकी हथियारों के इस्तेमाल की अनुमति दी है, जो वाशिंगटन की नीति में बड़ा बदलाव माना जा रहा है. इसके तहत यूक्रेनी सेना अब आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम या ATACMS का उपयोग कर सकेगी.

Ukraine Russia Conflict: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पदभार छोड़ने से पहले यूक्रेन के हित में बड़ा फैसला लिया हैं. यूक्रेन को रूस के अंदर हमला करने के लिए अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल करने की अनुमति मिल गई हैं. इस फैसले को वाशिंगटन की नीति में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है. जिसके बाद अब यूक्रेनी सैनिक आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम या ATACMS का इस्तेमाल कर सकेंगे. 

रूस पर हमले की तैयारी में यूक्रेन 

ये फैसला ऐसे समय में लिया गया हैं जब मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन का कार्यकाल खत्म होने वाला है. वहीं, राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप पहले ही अमेरिकी समर्थन को सीमित करने और युद्ध को जल्द से जल्द खत्म करने की बात कह चुके हैं. 
सूत्रों की मानें तो, यूक्रेन आने वाले दिनों में रूस पर लंबी दूरी के हमले करने का प्लान तैयार कर रहा हैं. हालांकि, परिचालन सुरक्षा चिंताओं की वजह से विवरण का खुलासा नहीं किया गया है.

 जेलेंस्की ने किया था अनुरोध

कई महीने पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की अमेरिका से हथियारों का इस्तेमाल करने की अनुमति देने का अनुरोध कर चुके थे. वहीं, बाइडेन ने जो फैसला लिया हैं, वो रूस के उत्तर कोरियाई सैनिकों को इस वार में लाने के आश्चर्यजनक फैसले के जवाब में आया है. 

इसे लेकर ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि, "सैन्य औद्योगिक परिसर यह सुनिश्चित करना चाहता है कि मेरे पिता को शांति स्थापित करने और जीवन बचाने का मौका मिलने से पहले वे तीसरा विश्व युद्ध शुरू कर दें."

रूसी सांसदों ने चेताया

इस फैसले से वाशिंगटन और कीव में मे तनाव का माहौल बन गया है. रूस के सांसदों ने चेतावनी देते हुए कहा कि बाइडेन प्रशासन के इस फैसले से युद्ध और बढ़ जाएगा. रूस की एक सांसद व्लादिमीर दजबारोव ने कहा कि, 'ये तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत की दिशा में बहुत बड़ा कदम उठाया गया है.'

calender
18 November 2024, 12:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो