ट्रंप की रणनीति रंग लाई : दो दिन से रूस-यूक्रेन ने आपस में नहीं किया कोई हमला

Russia-Ukraine युद्ध के बीच शांति की हल्की उम्मीद नजर आई है. According to the news, दोनों देशों ने एक अहम मुद्दे पर सहमति बना ली है, जिससे पिछले दो दिनों से कोई बड़ा हमला नहीं हुआ है. यह बदलाव तब आया है जब US President Donald Trump की कूटनीतिक पहल की चर्चाएं हो रही हैं. क्या यह किसी संभावित शांति वार्ता की शुरुआत है या केवल अस्थायी विराम? दुनिया की नजरें अब अगले कदम पर टिकी हैं.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

इंटरनेशनल न्यूज. अमरेकिी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के बाद रूस और यूक्रेन में सहमति बनने लगी है. यूक्रेनी अधिकारियों ने गुरुवार को पुष्टि की कि पिछले दो दिनों से दोनों पक्षों ने एक दूसरे की उर्जा सुविधाओं पर हमला नहीं किया. यह सहमिति सऊदी अरब में हुई वार्ता के बाद बनी, जहां white house ने दोनों पक्षों के बीच समझौते की घोषणा की. इस वार्ता का मुख्य लक्ष्य उर्जा अवसंरचना पर हो रही हे हमलों को रोकना था. वाइट हाउस के अनुसार, यूक्रेनी और रूसी नेतृत्व ने ऊर्जा ठिकानों पर हमले रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर सहमति जताई है। एक वरिष्ठ यूक्रेनी अधिकारी ने एएफपी को बताया कि 25 मार्च के बाद रूस ने यूक्रेन की ऊर्जा सुविधाओं पर कोई हमला नहीं किया है, इसलिए यूक्रेन ने भी जवाबी हमले नहीं किए।

काला सागर में भी शांति की पहल

अमेरिका ने यह भी बताया कि रूस और यूक्रेन ने काला सागर में हमले रोकने पर भी सहमति जताई है। हालांकि, मास्को ने पहले अपने कृषि निर्यात पर लगे प्रतिबंधों में ढील देने की मांग की थी। यूक्रेनी अधिकारियों ने जानकारी दी कि 18 से 25 मार्च के बीच रूस ने यूक्रेनी ऊर्जा स्थलों पर आठ हमले किए, जिनमें दो बम हमले और छह ड्रोन हमले शामिल थे। यह हमले तब भी जारी रहे, जब 19 मार्च को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत में 30 दिनों के लिए ऐसे हमले रोकने पर सहमति जताई थी।

माहौल ठीक होने में अभी भी लगेगा समय 

यूक्रेन और रूस के बीच अब अच्छा मौहाल बन सकता है, जिससे हमले रोकने की सहमति बनती नजर आ रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के प्रयासों से ही यह सबकुछ संभव हो सका है, पर अभी भी यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकेगा कि यह समझौता कब तक चलेगा. फिलहाल तो आशा की किरण नजर आ रही है. माहिरों का मानना है कि बेशक ट्रंप जितने मर्जी प्रयास कर रहे हैं पर माहौल को पूरी तरह ठीक होने में अभी भी समय लग सकता है. 

calender
27 March 2025, 04:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो